विश्व क़ुद्स दिवस क्या है? हमें क्यों मनाना चाहिए?
विश्व क़ुद्स दिवस, समस्त जातीय व भाषायी विशेषताओं को भूलकर एक राष्ट्र बनकर फ़िलिस्तीनियों से सहृदयता व्यक्त करने और पहले क़िब्ले की वापसी के लिए इमाम ख़ुमैनी के आदेश का पालन करते हुए विश्व क़ुद्स मनाने का दिन।
विश्व क़ुद्स दिवस इस्लामी जगत के शत्रुओं के विरुद्ध एकजुट होकर मुसलमानों के विभाजन के घिनौने षड्यंत्रों को विफल बनाने का दिन।
विश्व क़ुद्स दिवस, फ़िलिस्तीन और इस्लामी धरती को साम्राज्यवादी शक्तियों के चंगुल से छुड़ाने का दिन।
विश्व क़ुद्स दिवस, इराक़, अफ़ग़ानिस्तान, मिस्र, फ़िलिस्तीन, सीरिया तथा इस्लामी जगत के महत्त्वपूर्ण मुद्दों को उजागर करने का दिन।
विश्व क़ुद्स दिवस, मुसलमानों की एकता और अतिग्रहणकारी ज़ायोनी शासन के विरुद्ध संयुक्त संघर्ष का दिन।
विश्व क़ुद्स दिवस, अत्याचार ग्रस्त लोगों का अत्याचारियों के विरुद्ध उठ खड़े होने का दिन।
विश्व क़ुद्स दिवस, वैश्विक आतंकवादी अमरीका और अवैध ज़ायोनी शासन के विरुद्ध घोर विरोध और साम्राज्यवादी शक्तियों के अपवित्र इरादों को विफल बनाने का दिन।
विश्व क़ुद्स दिवस, फ़िलिस्तीन और मुसलमानों की एकता के प्रतीक का दिन।
विश्व क़ुद्स दिवस, जुमे की नमाज़ के ख़ुतबों में विश्व क़ुद्स दिवस के संबंध में विशेष भाषण देने का दिन।
विश्व क़ुद्स दिवस, दुनियाभर के न्यायप्रिय लोगों का एकजुट होकर वर्चस्ववाद और विस्तारवाद के विरुद्ध गगन भेदी नारे लगाने का दिन।
बैतुल मुक़द्दस, पहला क़िबला और दुनिया भर के मुसलमानों का दूसरा हरम है। यह फ़िलिस्तीन के उन दसियों लाख मुसलमानों की असली ज़मीन है जिसे विश्व साम्राज्यवादियों ने अतिग्रहणकारी जायोनियों के हाथों आज से ठीक 73 साल पहले सन 1948 में अपने देश से निकाल कर बैतुल मुक़द्दस पर अवैध क़ब्ज़ा करने वाले ज़ायोनियों के हाथों में दे दिया था।
इस साम्राज्यवादी साज़िश के ख़िलाफ फिलिस्तीनी मुसलमानों ने शुरू से ही विरोध किया और मज़लूमों की क़ुर्बानियों और उनके सब्र और प्रतिरोध के लिए पूरी दुनिया के आज़ाद इंसानों ने उनका समर्थन किया और उसी समय से फ़िलिस्तीन का मामला एक राजनैतिक सैन्य संघर्ष के रूप में इस्लामी दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण और निर्णायक मुद्दे का रूप धारण कर चुका है। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!