ईरान द्वारा यूनानी जहाज़ों को रोके जाने पर जर्मनी की आपत्ति
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i113288
जर्मन विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके ईरान द्वारा फ़ार्स खाड़ी में यूनान के दो जहाज़ों को रोके जाने की आलोचना की है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May ३१, २०२२ १६:५७ Asia/Kolkata
  • ईरान द्वारा यूनानी जहाज़ों को रोके जाने पर जर्मनी की आपत्ति

जर्मन विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके ईरान द्वारा फ़ार्स खाड़ी में यूनान के दो जहाज़ों को रोके जाने की आलोचना की है।

जर्मन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यूनान द्वारा ईरानी जहाज़ को ज़ब्त किए जाने और ईरान की जल सीमा में यूनानी जहाज़ों के घुसने का उल्लेख किए बिना तेहरान की कार्यवाही की आलोचना करते हुए यूनानी जहाज़ों को आज़ाद करने की मांग की है।

ग़ौरतलब है कि आईआरजीसी के जनसंपर्क कार्यालय के मुताबिक़, पिछल हफ़्ते शुक्रवार को आईआरजीसी की नौसेना ने फ़ार्स खाड़ी में क़ानून का उल्लंघन कनरे वाले यूनान के दो जहाज़ों को रोक लिया था।

इससे पहले ईरान ने यूनान द्वारा पकड़े गए अपने जहाज़ को आज़ाद करने की मांग की थी और उसके इस क़दम को समुद्री डकैती क़रार दिया था।

ईरान के विदेश मंत्रालय ने यूनान की इस कार्यवाही पर आपत्ति के लिए तेहरान में यूनानी राजदूत को तलब किया था। msm

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए