तीन द्वीप हमारे थे और हमारे ही रहेंगे: ईरान
ईरानी विदेश मंत्रालय ने तीन ईरानी द्वीपों के संबंध में फ़ार्स की खाड़ी सहयोग परिषद के एक बार फिर ग़ैर-ज़िम्मेदाराना बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि तीनों द्वीप हमेशा से ही ईरान के थे और हमेशा ईरान के ही रहेंगे।
ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने एक ट्वीट के ज़रिए यह बल देकर कहा है कि फ़ारस की खाड़ी में तीन ईरानी द्वीप, तांब कोचक, तांब बुज़ुर्ग और अबू मूसा, ईरानी राष्ट्र के अभिन्न अंग है और दुनिया की कोई भी ताक़त इसको ईरान से अलग करने की शक्ति नहीं रखती है। उन्होंने कहा कि यह तीनों द्वीप ईरान के थे और हमेशा रहेंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अपने ट्वीट में कहा कि ईरान की ज़मीन का एक इंच हिस्सा भी पूरे राज्य के बराबर महत्व रखता है। बता दें कि कुछ दिनों पहले, फ़ार्स की खाड़ी सहयोग परिषद के विदेश मंत्रियों की एक बैठक हुई थी, जिसके समापन वक्तव्य में ईरान के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों के साथ-साथ उसके तीन द्वीपों के बारे में कुछ घिसा-पिटा और निराधार दावों को दोहराया गया था। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए