इमाम रज़ा अलै. के रौज़े में आतंकवादी कार्यवाही के ज़िम्मेदार को फांसी दे दी गयी
ईरान के खुरासाने रज़वी प्रांत के चीफ़ जस्टीस ने कहा है कि इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम के रौज़े में आतंकवादी कार्यवाही के ज़िम्मेदार को आज सुबह पवित्र नगर मशहद में फांसी दे दी गयी।
समाचार एजेन्सी तसनीम की रिपोर्ट के अनुसार चीफ जस्टिस गुलाम अली सादिकी ने कहा कि काफी जांच पड़ताल के बाद मोहम्मद ताहिर के बेटे अब्दुल्लतीफ मोरादी को दोषी पाया गया।
उन्होंने कहा कि अदालत में खुली सुनवाई हुई और इस सुनवाई में शहीदों के परिजन और उनके वकील मौजूद थे। उन्होंने कहा कि आरोपी के भी वकील मौजूद थे और उन्होंने अपने मोअवक्किल का बचाव किया।
खुरासाने रज़वी प्रांत के चीफ़ जस्टिस ने कहा कि आज पवित्र नगर मशहद के वकीलाबाद क्षेत्र की जेल में अब्दुल्लतीफ को मृत्युदंड दे दिया गया।
ज्ञात रहे कि जारी वर्ष के अप्रैल महीने की तीन तारीख को और रमज़ान के पवित्र महीने में इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम के रौज़े के प्रांगड़ में अब्दुल्लतीफ नाम के व्यक्ति ने तीन धर्मगुरूओं पर चाकू से हमला किया था जिसमें एक धर्मगुरू घटना स्थल पर ही शहीद हो गया था जबकि दूसरा अस्पताल में शहीद और तीसरा घायल हो गया था।
इस घटना के बाद हरम के कर्मचारियों ने हत्यारे को गिरफ्तार करके सुरक्षा बलों के हवाले कर दिया था। इस घटना की काफी निंंदा हुई थी। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!