पाकिस्तानी सेना के ज्वाइंट चीफ़्स आफ़ स्टाफ़ के चेयरमैन से राष्ट्रपति की मुलाक़ात, सीमा के अहम मुद्दों पर चर्चा
(last modified Wed, 29 Jun 2022 01:30:12 GMT )
Jun २९, २०२२ ०७:०० Asia/Kolkata
  • पाकिस्तानी सेना के ज्वाइंट चीफ़्स आफ़ स्टाफ़ के चेयरमैन से राष्ट्रपति की मुलाक़ात, सीमा के अहम मुद्दों पर चर्चा

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति का कहना है कि ईरानी और पाकिस्तानी सशस्त्र सेनाओं के बीच संबंधों ने सीमा पर तुलनात्मक बेहतर सुरक्षा स्थिति पैदा की है।

राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने कहा कि दोनों देशों की सशस्त्र सेनाओं के बीच अच्छे संबंधों ने दोनों देशों की सीमाओं पर पहले ही तुलना में बेहतर स्थिति पैदा की है।

फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने पाकिस्तानी सेना के ज्वाइंट चीफ़्स आफ़ स्टाफ़ के चेयरमैन नदीम रज़ा से मुलाक़ात में दोनों देशों के बीच सीमा पर सुरक्षा के हालात को बेहतर बनाने में सहयोग पर सरकार और पाकिस्तानी सेना का शुक्रिया अदा किया।

राष्ट्रपति रईसी ने यह बयान करते हुए कि अफ़ग़ानिस्तान में अमरीका और नैटो की दो दशकों की उपस्थिति का परिणाम देश के लिए हत्या और लूटपाट के अलावा कोई और परिणाम नहीं निकला, कहा कि तालेबान की ओर से अफ़ग़ानिस्तान में समग्र सरकार के गठन द्वारा जिसमें सारे गुट और जाति के प्रतिनिधि शामिल हों, अफ़ग़ानिस्तान में व्यापक शांति और विकास का कारण बनेगी।

पाकिस्तानी सेना के ज्वाइंट चीफ़्स आफ़ स्टाफ़ के चेयरमैन नदीम रज़ा ने कहा कि पाकिस्तानी सेना के ज्वाइंट चीफ़्स आफ़ स्टाफ़ के चेयरमैन की हैसियत से मैं हमेशा विश्वास रखता हूं कि ईरान, पाकिस्तान का निकटतम दोस्त है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स