वार्ता का परिणाम, अमरीका पर निर्भर है, विदेशमंत्री ने बताई अहम बात
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री ने कहा है कि अमरीका अगर यथार्थवाद का प्रदर्शन करे तो वार्ता परिणामदायक हो सकती है।
ईरान के विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने अपने एक ट्वीट में कहा कि ईरान के उप विदेशमंत्री और वरिष्ठ परमाणु वार्ताकार अली बाक़िरी कनी ने बड़ी गंभीरता और उनसे पूर्ण समन्वय से प्रतिबंधों की समाप्ति पर तार्किक और सक्रिय वार्ता का क्रम आगे बढ़ाया है।
ईरान के विदेशमंत्री ने कहा कि हम राष्ट्रीय शक्ति और ताक़त के आधार पर और सोच समझकर अपने प्रयास जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि अमरीका की ओर से यथार्थवादी रवैया अपनाने और ईरान को परमाणु समझौते के आर्थिक लाभ मिलने की गैरेंटी देने से इन वार्ताओं का परिणाम निकल सकता है।
ज्ञात रहे कि ईरान के विरुद्ध प्रतिबंधों की समाप्ति की वार्ता 28 और 29 जून को वरिष्ठ परमाणु वार्ताकार और उप विदेशमंत्री अली बाक़िरी कनी और यूरोपीय संघ के विदेश नीति के उपप्रभारी एनरिका मोरा की भागीदारी से क़तर की राजधानी दोहा में वार्ता हुई। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए