ईरान और अफ़ग़ानिस्तान की संयुक्त सीमा पर झड़प
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i115232-ईरान_और_अफ़ग़ानिस्तान_की_संयुक्त_सीमा_पर_झड़प
ईरान और अफ़ग़ानिस्तान की संयुक्त सीमा पर तालिबान और ईरान के सीमा सुरक्षा बलों के बीच झड़प हुई है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul ३१, २०२२ १६:५२ Asia/Kolkata
  • ईरान और अफ़ग़ानिस्तान की संयुक्त सीमा पर झड़प

ईरान और अफ़ग़ानिस्तान की संयुक्त सीमा पर तालिबान और ईरान के सीमा सुरक्षा बलों के बीच झड़प हुई है।

ईरान के दक्षिणी प्रांति सीस्तान व बलूचिस्तान के हीरमंद ज़िले के ज़िला प्रमुख मीसम ब्राज़ंदे का कहना है कि रविवार को हीरमंद के शग़ालक इलाक़े में ईरान के सीमा सुरक्षा बलों और ताबिलान के बाच झड़प हुई है।

ब्राज़ंदे का कहना था कि झड़प के कारणों और इसमें होने वाले संभावित नुक़सान के बारे में विस्तृत जानकारी बाद में जारी की जाएगी।

तालिबान ने पिछले साल 15 अगस्त को काबुल पर क़ब्ज़ा कर लिया था, जिसके बाद से कई बार ईरान और अफ़ग़ानिस्तान की संयुक्त सीमा पर झड़पें हो चुकी हैं।

ब्राज़ंदे का कहना है कि सीमा पर तैनात तालिबान लड़ाके अभी अनुभवी नहीं हैं, जिसकी वजह से सीमा से संबंधित छोटे-मोटे मुद्दे भी झड़प में बदल जाते हैं। msm

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें