राजनीति से दूर रहे आईएईएः अब्दुल्लाहियान
(last modified Thu, 01 Sep 2022 05:28:26 GMT )
Sep ०१, २०२२ १०:५८ Asia/Kolkata
  • राजनीति से दूर रहे आईएईएः अब्दुल्लाहियान

ईरान के विदेशमंत्री ने कहा है कि आईएईए को राजनीतिक व्यवहार से दूर रहना चाहिए।

हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने ईस्टाग्राम पर लिखा है कि अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए को अपनी तकनीकी ज़िम्मेदारियों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए।  उन्होंने कहा कि इस अन्तर्राष्ट्रीय एजेन्सी को राजनीतिक व्यवहार से पूरी तरह से बचना चाहिए। 

विदेशमंत्री ने कहा कि यह बात ईरान के लिए किसी भी स्थति में स्वीकार्य नहीं है कि सारे पक्षों के जेसीपीओए में वापस आ जाने के बाद इस्लामी गणतंत्र ईरान के विरुद्ध एजेन्सी की ओर से निराधार दावे पेश किये जाएं।

रूस के विदेशमंत्री के साथ माॅस्को में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ईरान के विदेशमंत्री अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि शांतिपूर्ण परमाणु मामले को लेकर ईरान शांति की स्थापना के लिए हर प्रकार के सहयोग के लिए तैयार है।

इस संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि ईरान, स्थाई समझौते के लिए पूरी तरह से गंभीर है।  एसे में अमरीका अगर वास्तव में वास्तविकता को समझते हुए काम ले तो समझौता संभव है। 

माॅस्को में आयोजित इस संवाददाता सम्मेलन में ईरान के विदेशमंत्री ने यूक्रेन संकट के संदर्भ में कहा कि इस संकट से संबन्धित मानवीय, बंदियों और ज़ाप्रोज़िया परमाणु बिजलीघर जैसे मुद्दों पर ध्यान देने की ज़रूरत है।  हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि इस संकट से मुक्ति पाने के लिए हमको सारी क्षमताओं का प्रयोग करना होगा।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स