ईरान और पाकिस्तान के विदेशमंत्रियों ने की अहम चर्चा
इस्लामी गणतंत्र ईरान और पाकिस्तान के विदेशमंत्रियों ने आपसी रुचि के विषय पर चर्चा की है।
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान और पाकिस्तान के विदेशमंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने टेलीफ़ोनी वार्ता के दौरान आपसी रुचि के मामलों सहित क्षेत्रीय मुद्दों और ईरान के विरुद्ध प्रतिबंधों को समाप्त करने वाली परमाणु वार्ता की ताज़ा स्थिति पर विचार विमर्श किया।
इस टेलीफ़ोनी वार्ता में ईरान के विदेशमंत्री ने पाकिस्तान में हालिया विध्वंसक बाढ़ की वजह से पकिस्तानी नागरिकों की मौतों और होने वाले नुक़सानों पर खेद प्रकट करते हुए पाकिस्तानी जनता और सरकार से गहरी संवेदना प्रकट की और इस बात पर बल दिया कि ईरान, पाकिस्तान के लिनए अपनी मानवता प्रेमी सहायताओं का क्रम जारी रखेगा।
विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने सीमा बाज़ार पीशीन - मंद के उद्घाटन पर ईरान की तत्परता व्यक्त करते हुए कहा कि हम इस बात पर सहमत हैं कि सीमा मंडियों की बहाली, संयुक्त सीमाओं में व्यापारिक लेनदेन और सुरक्षा की मज़बूती में अहम भूमिका अदा कर सकती है।
उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान में हालिया परिवर्तनों की ओर इशारा करते हुए इस देश में सारे राजनैतिक और जातीय गुटों की भागीदारी से एक समग्र सरकार के गठन पर बल दिया और आशा व्यक्त की है कि अफ़ग़ान पड़ोसी देशों के विदेशमंत्रियों की अगली बैठक जल्द ही क्षेत्रीय देशों के सहयोग से आयोजित होगी।
इस टेलीफ़ोनी वार्ता में पाकिस्तान के विदेशमंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने पाकिस्तान में हालिया बाढ़ के पीड़ितों के लिए ईरानी सरकार और जनता की मदद का शुक्रिया अदा किया।
उन्होंने दोनों देशों के बीच संयुक्त आर्थिक आयोग की 21वीं बैठक के आयोजन पर संतोष व्यक्त करते हुए इस संकल्प को दोहराया कि उनका देश दोनों देशों के बीच तकनीकी कमेटियों के गठन के लिए तैयार है।
पाकिस्तान के विदेशमंत्री ने इस बात पर बल दिया कि ईरान और पाकिस्तान का अफ़ग़ानिस्तान के बारे में संयुक्त दृष्टिकोण है। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए