ईरान ने परमाणु समझौते को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर लगाया विराम
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने परमाणु समझौते के नवीनीकरण के बारे में निराशावादी बयानों की आलोचना की है।
समाचार एजेंसी ईसना से बात करते हुए ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने कहा कि परमाणु समझौते की बहाली में कोई ठोस बाधा नहीं है। उन्होंने कहा कि आईएईए द्वारा उठाए गए मुद्दे कुछ देशों की राजनीतिक ड्रामेबाज़ी से प्रभावित हैं। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ऐसी सभी अटकलों पर विराम लगा दिया कि जिसमें यह दावा किया जा रहा था कि परमाणु समझौते की बहाली अब न के बराबर है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस्लामी गणतंत्र ईरान आईएईए द्वारा उठाए गए मुद्दों की रचनात्मक माहौल में समीक्षा करने के लिए तैयार है और उनसे स्थायी रूप से निपटना चाहता है ताकि यह मुद्दे भविष्य में समझौते के कार्यान्वयन में बाधा न बनें।
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने कहा कि तेहरान अब तक आईएईए के साथ द्विपक्षीय रूप से सहयोग कर रहा है और पिछले वर्षों के दौरान आपसी सहयोग में अधिक मज़बूती आई है। उन्होंने कहा कि ईरान ने 2015 के परमाणु समझौते के तहत आईएईए के साथ पूरा सहयोग किया है और इस अंतर्राष्ट्रीय संगठन द्वारा बोर्ड ऑफ गवर्नर्स को सौंपी गई पंद्रह रिपोर्टों में इस बात की पुष्टि की गई है ईरान की परमाणु गतिविधियां शांतिपूर्ण हैं। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए