भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 मई को आ रहे हैं ईरान की यात्रा पर
भारतीय विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ईरान की दो दिवसीय यात्रा पर 22 को तेहरान जाएंगे।
इस यात्रा में नरेन्द्र मोदी, ईरान के राष्ट्रपति डॉ. रुहानी के साथ पारस्परिक हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।
भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार ईरान के राष्ट्रपति डॉ. हसन रूहानी के निमंत्रण पर हो रही इस यात्रा में भारत के प्रधानमंत्री मोदी, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई से भी भेंट करेंगे। प्रधानमंत्री की ईरान यात्रा से दोनों देशों के बीच क्षेत्रीय संपर्क एवं ढाँचागत विकास, ऊर्जा साझेदारी, द्विपक्षीय कारोबार के क्षेत्र में विशिष्ट सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।
भारत की ईरान में महत्वाकांक्षी परियोजना चाबहार बंदरगाह परियोजना है जो अफ़ग़ानिस्तान सहित मध्य एशिया और यूरोप तक संपर्क के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगी। इस यात्रा से दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी संपर्क बढ़ाने और शांति एवं स्थिरता को प्रोत्साहित करने के उपायों को बल मिलने की उम्मीद है।