ईरानी जनता ने दुश्मनों के षडयंत्रों पर पानी फेर दियाः राष्ट्रपति रईसी
(last modified Tue, 04 Oct 2022 12:22:45 GMT )
Oct ०४, २०२२ १७:५२ Asia/Kolkata
  • ईरानी जनता ने दुश्मनों के षडयंत्रों पर पानी फेर दियाः राष्ट्रपति रईसी

राष्ट्रपति सैयद मोहम्मद इब्राहीम रईसी ने कहा है कि मूल्यों की रक्षा के लिए लाखों ईरानी जनता की उपस्थिति ने दुश्मन की साज़िशों पर पानी फेर दिया।

उन्होंने आज ईरानी संसद मजलिसे शुराये इस्लामी के प्रांगड़ में देश के कुछ शहरों में हालिया उपद्रवों की ओर संकेत किया और कहा कि दुश्मन के क्रोध का कारण प्रतिबंधों और रुकावटों के बावजूद ईरानी राष्ट्र की प्रगति है।

उन्होंने ईरान की इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता के सोमवार के बयानों व मार्गदर्शनों की ओर संकेत किया और कहा कि सर्वोच्च नेता ने हालिया घटनाओं के संबंध में जो विश्लेषण किया उसे हर समझदार और जागरुक इंसान समझ और उससे लाभ उठा सकता है और इस्लामी क्रांति के नेता ने परिस्थिति के विश्लेषण के साथ उसे बयान किया कि क्यों अमेरिका और इस्राईल ईरानी राष्ट्र के खिलाफ षडयंत्र रचते रहते हैं।

इसी तरह राष्ट्रपति ने प्रतिबंधों को प्रभावहीन बनाने हेतु देश में किये जाने वाले प्रयासों की ओर संकेत करते हुए कहा कि दुश्मन अधिकतम दबाव डालने की नीति में अपमानजनक ढंग से नाकाम हो गया और वह स्वयं आधिकारिक रूप से स्वीकार कर रहा है कि ईरानी राष्ट्र के खिलाफ अधिकतम दबाव प्रभावी नहीं रहा।

ज्ञात रहे कि अभी कल के अपने महत्वपूर्ण बयान में ईरान की इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामनेई ने भी कहा था कि हालिया उपद्रव प्रायोजित थे और इसके पीछे अमेरिका और जाली जायोनी शासन और उनके वेतनभोगी एजेन्टों का हाथ था। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

 

टैग्स