ईरान के दुश्मनों पर फिर बरसी मौत
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i117246-ईरान_के_दुश्मनों_पर_फिर_बरसी_मौत
सिपाहे पासदाराने इन्क़ेलाबे इस्लामी आईआरजीसी की ज़मीनी सेना ने इराक़ी कुर्दिस्तान के क्षेत्र में आतंकियों के ठिकानों पर ताज़ा हमले किए हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Oct ०५, २०२२ १२:०४ Asia/Kolkata
  • ईरान के दुश्मनों पर फिर बरसी मौत

सिपाहे पासदाराने इन्क़ेलाबे इस्लामी आईआरजीसी की ज़मीनी सेना ने इराक़ी कुर्दिस्तान के क्षेत्र में आतंकियों के ठिकानों पर ताज़ा हमले किए हैं।

तसनीम न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार सिपाहे पासदाराने इन्क़ेलाबे इस्लामी आईआरजीसी की ज़मीनी सेना ने इराक़ी कुर्दिस्तान के क्षेत्र सैयदकान और हेल्गूरोड और बरबज़ीन के पहाड़ी क्षेत्रों पर एक बार फिर मुहाजिर-6 ड्रोन विमानों और राकेटों से हमला किया।

आईआरजीसी ने यह हमला 24 सितम्बर को इन आतंकियों की गतिविधियों और देश में अशांति और दंगे भड़काने के प्रयास के जवाब में शुरु किए थे जो अभी तक जारी हैं।

इस रिपोर्ट के अनुसार आईआरजीसी की ज़मीनी सेना के कमान्डर मुहम्मद पाकपूर ने इन हमलों से पहले और इन हमलों के दौरान इराक़ के उत्तरी क्षेत्र के अधिकारियों की ओर से क्रांति विरोधी तत्वों और आतंकियों की गतिविधियों को ख़त्म करने का फ़ैसला करने की आवश्यकता पर बल दया था और कहा कि सैन्य आप्रेशन आतंकियों के पूर्ण निरस्त्रीकरण और उनके सफ़ाए तक जारी रहेंगे।

उनका यह भी कहना था कि इन हमलों में ज़मीन से ज़मीन पर मार करने वाले 73 बैलेस्टिक मीज़ाइलों और दर्जनों ड्रोन विमानों व तोपख़ाने से आतंकियों के वांछित ठिकों और लक्ष्यों को निशाना बनाया गया और उन्हें पूरी तरह से तबाह कर दिया गया। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें