बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था का चलन रुकने वाला नहीः राष्ट्रपति रईसी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i117914-बहुध्रुवीय_विश्व_व्यवस्था_का_चलन_रुकने_वाला_नहीः_राष्ट्रपति_रईसी
इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति ने इस बात पर बल दिया है कि विश्व में जारी बहुध्रुवीय व्यवस्था का चलन रूकने वाला नहीं है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Oct २६, २०२२ १५:०८ Asia/Kolkata
  • बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था का चलन रुकने वाला नहीः राष्ट्रपति रईसी

इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति ने इस बात पर बल दिया है कि विश्व में जारी बहुध्रुवीय व्यवस्था का चलन रूकने वाला नहीं है।

तेहरान में एशिया-प्रशांत समाचार एजेंसियों के संगठन क़ाना (OANA) की 18वीं महासभा के दौरान इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने समाचार एजेंसी स्पूतनिक के साथ बाचचीत करते हुए विश्व को नुक़सान पहुंचाने वाली अमेरिका की नातियों और भूमिका की ओर इशारा करते हुए विश्व में जारी बहुध्रुवीय व्यवस्था की ओर भी संकेत किया। राष्ट्रपति रईसी का कि केवल पश्चिमी देश ही बहुध्रुवीय विश्व के निर्माण का विरोध करते रहते हैं, हालांकि इस प्रक्रिया को रोका नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि पश्चिमी दुनिया के बाहर कई शक्ति केंद्र हैं, यह दुनिया शंघाई सहयोग संगठन जैसे क्षेत्रीय संगठनों के माध्यम से बनेगी।

इस्लामी गणराज्य के राष्ट्रपति ने तेहरान और मास्को के बीच मज़बूत आपसी सहयोग की ओर इशारा करते हुए कहा कि हम रूस के साथ संबंधों के विकास को गंभीरता से लेते हैं और ईरान उन राष्ट्रों का समर्थन करना जारी रखेगा जो स्वतंत्रता का पालन करते हैं। रईसी ने आगे बताया कि देशों पर प्रतिबंध लगाकर अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने की अमेरिकी योजना पूरी तरह विफल हो चुकी है। जैसा कि अमेरिका पहले ही महसूस कर चुका है कि प्रतिबंध अब काम नहीं कर रहे हैं, इसलिए उसने अन्य तरीक़ों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। इन्हीं तरीक़ों में से एक साइबर आतंकवाद, उसका मुख्य हथकंडा है। राष्ट्रपति रईसी ने कहा कि अमेरिका ने ईरान में दंगे भड़काने की साज़िश रची, लेकिन एक बार फिर उसको मुंह की खानी पड़ी है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें