शाह चिराग़ के रौज़े पर किसी तरह हुआ आतंकी हमला...वीडियो
(last modified Thu, 27 Oct 2022 09:23:59 GMT )
Oct २७, २०२२ १४:५३ Asia/Kolkata

इस्लामी गणतंत्र ईरान के फ़ार्स प्रांत के केन्द्रीय स्थान शीराज़ में स्थित इमामज़ादे शाह चिराग़ के पवित्र रौज़े में नमाज़ियों और श्रद्धालुओं पर होने वाले आतंकी हमले में कई श्रद्धालु शहीद और घायल हो गये।

बुधवार की शाम नमाज़ के समय हथियार से लैस एक आतंकी रौज़े के प्रांगड़ में दाख़िल हुआ और उसने वहां मौजूद लोगों पर अंधाधुंध गोलिया चलानी शुरु कर दीं। बताया जाता है कि इस आतंकी हमले में 15 श्रद्धालु शहीद और 19 अन्य घायल हो गये। मारे गये श्रद्धालुओं में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।  मारे गये लोगों में एक साल का एक बच्चा भी शामिल है।

तसनीम न्यूज़ के रिपोर्ट ने बताया कि हमलावर इमाम ख़ुमैनी नामक प्रांगड़ में दाख़िल हुआ और उसने रौज़े के अंदर आकर श्रद्धालुओं पर फ़ायरिंग शुरु कर दी। आरंभिक रिपोर्ट में बताया गया कि दो आतंकियों को गिरफ़्तार कर लिया गया जबकि तीसरे की तलाश जारी है। आतंकवादी गुट दाइश ने हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है।

सीसीटीवी कैमरे में देखा जा सकता है कि किस तरह दाइश का आतंकी रौज़े में दाख़िल होता है और फिर श्रद्धालुओं पर अंधाधुंध फ़ायरिंग कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इमामे जमाअत ने जैसे ही नीयत बांधी वैसे ही वहां पर खड़े सेवक को गोली लगी और वह चिल्ला कर ज़मीन पर गिर पड़ा, तभी वहां खड़े दूसरे सेवक ने समझदारी का प्रदर्शन करते हुए मुख्य द्वार बंद कर दिया जबकि बड़ी संख्या में लोग एक साथ नमाज़ पढ़ने में व्यस्त थे और ईश्वर की कृपा से यह लोग सुरक्षित रहे। जब हमलावर ने देखा कि मुख्य दरवाज़ा बंद हो गया है तो वह ज़रीह की ओर दौड़ा और उसने रास्ते में खड़ी एक महिला को उसके पांच वर्षीय बच्चे के सामने गोली मार दी और फिर बच्चे को भी नहीं छोड़ा। वहां पर मौजूद लोगों ने जब गोलियों की आवाज़ सुनी तो वह ज़रीह की ओर भागे ताकि वहां शरण ले लेकिन हमलावर वहां पहुंच चुका था और उसने वहां मौजूद लोगों पर गोलियां बरसा दीं। लोग एक दूसरे पर गिर गये और पूरी तरह से ख़ून में नहा चुके थे। तभी अचानक एक सेवक ने पीछे से आतंकी हमलावर हमला किया और उसे दबोच लिया।

इस आतंकी हमले के बाद फ़ार्स प्रांत में वरिष्ठ नेता के प्रतिनिधि और फ़ार्स प्रांत के गवर्नर ने तीन दिनों के सार्वजनिक शोक का एलान कर दिया। आईआरजीसी के वरिष्ठ कमान्डर जनरल हुसैन सलामी ने आतंकी घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और हमले के समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि ईरान के धैर्यवान लोगों के प्रतिशोध की आग, दंगाईयों, फ़सादियों और आतंकियों और उनके समर्थकों को भस्म करके रख देगी।

उनका कहना था कि हालिया दंगों और फ़सादों ने दुश्मनों को अपना लक्ष्य साधने में निराश कर दिया और शैतानों से उनकी ख़ुशियां छीन ली हैं। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स