ईरानी आर्म्ड फ़ोर्सेज़ चीफ़ आफ़ स्टाफ़ः सुरक्षा आर्म्ड फ़ोर्सेज़ की रेडलाइन है
(last modified Thu, 27 Oct 2022 13:08:58 GMT )
Oct २७, २०२२ १८:३८ Asia/Kolkata
  • ईरानी आर्म्ड फ़ोर्सेज़ चीफ़ आफ़ स्टाफ़ः सुरक्षा आर्म्ड फ़ोर्सेज़ की रेडलाइन है

ईरान की आर्म्ड फ़ोर्सेज़ के जनरल स्टाफ़ के चीफ़ जनरल मुहम्मद बाक़ेरी ने कहा कि सेक्युरिटी और जनता की जान माल की हिफ़ाज़त आर्म्ड फ़ोर्सेज़ की रेडलाइन है।

जनरल बाक़ेरी ने शीराज़ में पैग़म्बरे इस्लाम के वंशज हज़रत अहमद बिन मूसा शाहचेराग़ के मज़ार पर आतंकी हमले में बेगुनाहों की शहादत पर सांत्वना देते हुए कहा कि इस कायरतापूर्ण हमले के दोषी और योजनाकार ईरान की सुरक्षा व इंटेलीजेंस एजेंसियों के चंगुल से बच नहीं सकते, उन्हें उनके किए की सज़ा ज़रूर मिलेगी।

बुधवार की शाम होने वाले इस आतंकी हमले में 15 ज़ायरीन शहीद और 27 घायल हो गए। शहीदों में दो बच्चे भी हैं।

इस आतंकी हमले की ज़िम्मेदारी आतंकी संगठन दाइश ने स्वीकार की है।

पासदाराने इंक़ेलाब फ़ोर्स के चीफ़ जनरल हुसैन सलामी ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया जताते हुएकहा कि ईरान की जागरूक व समझदार जनता के आक्रोश और इंतेक़ाम की आग आतंकियों को जला देगी।

जनरल सलामी ने एक संदेश जारी करके कहा कि इस ख़ौफ़नाक घटना से साबित हो गया ईरान की प्रतिष्ठा और उन्नति के दुश्मन अपने शैतानी लक्ष्य पूरे करने के लिए कोई भी अपराध अंजाम देने से बाज़ नहीं आते।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

 

टैग्स