ईरान ने की इस्तांबोल के आतंकी विस्फोट की निंदा
ईरान के विदेश मंत्रालय ने कल तुर्किये के इस्तांबोल नगर मे होने वाले आतंकी विस्फोट की निंदा की है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने इस्तांबोल में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए इस बारे में तुर्किये की सरकार और वहां के राष्ट्र से सहानुभूति जताई है। उन्होंने कहा कि ईरान हर उस आतंकी कार्यवाही की निंदा करता है जिसे तुर्किये की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ख़तरा पैदा हो।
ज्ञात रहे कि रविवार की शाम तुर्किये के इस्तांबोल नगर के तक़सीम स्कावएर की एक सड़क पर आतंकी विस्फोट हुआ था। इस विस्फोट में 6 लोग मारे गए और 81 अन्य घायल हो गए। तुर्किये के उपराष्ट्रपति फोआद ओकताई ने 13 नवंबर की शाम को होने वाले हमले का ज़िम्मेदार एक महिला को बताया है। उन्होंने कहा कि इस विस्फोट को अंजाम देने वाली एक महिला थी।
इसी बीच तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान ने इस्तांबोल हमले की निंदा करते हुए कहा कि हम आतंकवाद के सामने झुकेंगे नहीं। अर्दोग़ान ने भी हमले को आतंकवादी बताया है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए