ईरान ने बढया यूरेनियम संवर्घन,बोर्ड आफ गवरनर्स के प्रस्ताव की प्रतिक्रिया में किया यह काम
(last modified Tue, 22 Nov 2022 13:06:33 GMT )
Nov २२, २०२२ १८:३६ Asia/Kolkata
  • ईरान ने बढया यूरेनियम संवर्घन,बोर्ड आफ गवरनर्स के प्रस्ताव की प्रतिक्रिया में किया यह काम

ईरान ने पहली बार यूरेनियम के संवर्धन के ग्रेड को 60 प्रतिशत बढ़ा दिया है।

अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए के बोर्ड आफ गवरनर्स की बैठक में पारित किये गए प्रस्ताव की प्रतिक्रिया में ईरान की परमाणु ऊर्जा एजेन्सी ने यूरेनियम के संवर्धन के ग्रेड को 60 प्रतिशत बढ़ा दिया है।  यह काम "फोर्दो" साइट पर सोमवार की सुबह से किया गया। 

एसा लगता है कि ईरान की परमाणु ऊर्जा एजेन्सी, "फोर्दो" साइट से अधिक से अधिक उत्पादन का काम ले।  इसी प्रकार से ईरान ने बोर्ड आफ गवरनर्स की बैठक में पारित किये गए प्रस्ताव की प्रतिक्रिया में दूसरा क़दम यह उठाया है कि नतन्ज़ साइट पर IR-2m और IR-4 प्लांट्स में दो सेंट्रीफ्यूज़ का निरीक्षण करके उनमें गैस की आपूर्ति का काम किया गया।  इसी प्रकार से दो अन्य सेंट्रीफ्यूज़ गैस आपूर्ति के लिए तैयार हैं।

अमरीका और तीन यूरोपीय देशों द्वारा आईएईए के बोर्ड आफ गवरनर्स की बैठक में ईरान विरोधी प्रस्ताव के जवाब में ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इससे पहले कहा था कि देश की परमाणु ऊर्जा एजेन्सी ने इस बारे में पहले चरण में कुछ काम अपनी कार्यसूचि में शामिल किये हैं।  नासिर कनआनी ने कहा कि उनको आईएईए के अन्तर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों की उपस्थति में फोर्दो और नतन्ज़ साइटों पर रविवार से आरंभ किया जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि गुरूवार को अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए के बोर्ड आफ गवरनर्स ने अमरीका, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के दबाव में आकर अपनी बैठक में ईरान की शांतिपूर्ण परमाणु गतिविधियों के विरुद्ध एक प्रस्ताव पारित किया था।/ जेसीपीओए के लागू होने के बाद आईएईए के निदेशक मंण्डल का यह ईरान विरोधी तीसरा प्रस्ताव है जिनको ज़ायोनियों के दबाव में पारित किया गया।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स