दबाव और धमकियों के बीच ईरान, वार्ता को तैयार नहींः कनआनी
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि धमकियों और दबाव के बीच ईरान कभी भी वार्ता के लिए तैयार नहीं है।
नासिर कनआनी का कहना है कि अमरीकी अधिकारी जानते हैं कि ईरान किसी भी प्रकार के दबाव में बातचीत के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि धमकी देकर विशिष्टता नहीं ली जा सकती।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने सोमवार को अपने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमरीका के निकट वार्ता को प्राथमिक्ता नहीं है बल्कि उसका ध्यान अन्य मुद्दों पर है। जेसीपीओए के बारे में पश्चिम के सदस्यों की वार्ता और व्यवहार में विरोधाभास पाया जाता है। उनका कहना था कि यह अमरीकी क्रियाकलापों का ही परिणाम है कि उन्हें इस संबन्ध में अपने ग़ैर ज़िम्मेदाराना व्यवहार और कार्यों के लिए जवाबदेह होना चाहिए।
नासरि कनआनी ने कहा कि ईरान, परमाणु समझौते के निकमों के प्रति कटिबद्ध था जबकि अमरीकी सरकार, जेसीपीओए की उल्लंघनकर्ता रही है। उन्होंने कहा कि इस बारे में जेसीपीओए के यूरोपीय सदस्यों ने भी अपने वचनों का पालन नहीं किया। अमरीका द्वारा एकपक्षीय रूप से परमाणु समझौते से निकल जाने की उन्होंने किसी भी रूप में क्षतिपूर्ति नहीं की। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना था कि तेहरान अबभी परमाणु वार्ता के लिए पाबंद है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए