आईएईए के अधिकारी तेहरान आ रहे हैंः मुहम्मद इस्लामी
ईरान की परमाणु ऊर्जा एजेन्सी के प्रमुख ने बताया कि निकट भविष्य में आईएईए के अधिकारी तेहरान आ रहे हैं।
बुधवार को मुहम्मद इस्लामी ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए के साथ ईरान का सहयोग जारी रहा है। उन्होंने कहा कि वे बाधाएं जो पाई जाती हैं उनको दूर करने के लिए कुछ किया जा सकता है।
आईएईए की बोर्ड आफ गवरनर्स ने 22 नवंबर की अपनी बैठक में अमरीका, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के अत्यधिक दबाव में ईरान की शांतिपूर्ण गतिविधियों के विरुद्ध प्रस्ताव पारित किया था।
जेसीपीओए के लागू हो जाने के बाद आईएईए का ईरान के विरुद्ध यह तीसरा प्रस्ताव था। 19 जून 2020 और 8 जून 2022 को जेसीपीओए के तीन सदस्य देशों और अमरीका के समर्थन से इसी प्रकार के प्रस्ताव पारित किये गए थे। इन दो प्रस्तावों की तुलना में तीसरा प्रस्ताव की भाषा कठोर है।
याद रहे कि ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आईएईए के बोर्ड ऑफ़ गवरनर्स में ईरान विरोधी प्रस्ताव पारित करने की निंदा करते हुए कहा था कि इसके जवाब में तेहरान भी कुछ क़दम उठाने जा रहा है ईरान के ख़िलाफ़ अमरीका और तीन यूरोपीय देशों ब्रिटेन, फ़्रांस और जर्मनी ने बोर्ड ऑफ़ गवरनर्स में प्रस्ताव का मसौदा पेश किया था, जिसे पारित कर दिया गया। ग़ौरतलब है कि 2015 में हुए परमाणु समझौते के लागू होने के बाद से यह प्रस्ताव इस्राईल के दबाव में पारित किया गया।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए