Dec २५, २०२२ ०९:२४ Asia/Kolkata
  • हज़रत फ़ातेमा ज़हरा (स) की याद में आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामनेई की उपस्थिति में आयोजित हुई शोक सभा

पैग़म्बरे इस्लाम (स) की प्राणप्रिय सुपुत्री हज़रत फ़ातेमा ज़हरा (स) के शहादत दिवस के उपलक्ष्य में पूरे ईरान में शोक सभाओं का सिलसिला जारी है।

तेहरान में इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में भी इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामनेई की उपस्थिति में एक शोक सभा का आयोजन हुआ जिसमें भारी संख्या में लोगों और इस्लामी गणराज्य के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। इस शोक सभा की शुरुआत पवित्र क़ुरआन से हुई। जिसकी तिलावत अंतर्राष्ट्रीय क़ारी हुसैन फ़र्दी ने की। उसके बाद तेहरान के इमाम जुमा हुज्जतुल इस्लाम काज़िम सिद्दीक़ी ने मजलिस पढ़ी।

हुज्जतुल इस्लाम काज़िम सिद्दीक़ी ने अपने भाषण में हज़रत फ़ातेमा ज़हरा (स) के जीवन पर प्रकाश डाला। जिसके बाद मोहम्मद रज़ा ताहिरी ने मर्सिया पढ़ा और हज़रत ज़हरा (स) पर हुए अत्याचारों को बयान किया। याद रहे मंगलवार 27 दिसंबर, तीन जमादिस्सानी को पैग़म्बरे इस्लाम (स) की सुपुत्री और हज़रत अली अलैहिस्सलाम की पत्नी व इमाम हसन व हुसैन (अ) की मां हज़रत फ़ातेमा ज़हरा (स) का शहादत दिवस है। ज्ञात रहे कि हज़रत फ़ातेमा ज़हरा (स) की शहादत के अवसर पर तीन दिनों तक शोक सभाओं और कार्यक्रमों का क्रम जारी रहता है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स