Jan ०६, २०२३ १०:०२ Asia/Kolkata
  • ईरान की किस बात से डरते हैं दुश्मन, आईआरजीसी की नौसेना के प्रमुख ने बताई वजह

ईरान की इस्लामी क्रान्ति संरक्षक फ़ोर्स आईआरजीसी की नौसेना के प्रमुख ने कहा है कि दुश्मन स्वतंत्र और शक्तिशाली ईरान से डरता है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, दक्षिण ईरान के बंदर अब्बास शहर में शहीद जनरल क़ासिम सुलेमानी, शहीद अबू मेहदी अलमोहन्दिस और उनके वफ़ादार शहीद साथियों की तीसरी बरसी के मौक़े पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे ईरान की इस्लामी क्रान्ति संरक्षक फ़ोर्स आईआरजीसी की नौसेना के प्रमुख एडमिरल अली रज़ा तंगसीरी कहा कि दुश्मन मज़बूत और स्वतंत्र ईरान से डरते हैं, यही कारण है कि उन्होंने ईरान के ख़िलाफ़ दुनिया को लामबंद करने के लिए "ईरानोफोबिया" योजना शुरू की। एडमिरल अली रज़ा तंगसीरी ने कहा कि आज, इस्लामिक गणराज्य के बहादुर जियाले जवान देश के संसाधनों और फ़ार्स की खाड़ी, हुर्मुज़ स्ट्रेट और व्यापक समुद्री सीमा में पूरी दृढ़ता और बहादुरी के साथ खड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे जवान दुश्मन को एक पल का भी मौक़ा नहीं देने वाले हैं। जनरल तंगसीरी ने कहा कि फ़ार्स खाड़ी और ओमान सागर में हम हर जगह, यहां तक कि वहां भी जहां के बारे में दुशमन कल्पना भी नहीं कर सकता मौजूद हैं।

उल्लेखनीय है कि, आईआरजीसी की कुद्स ब्रिगेड के कमांडर जनरल क़ासिम सुलेमानी और इराकी स्वंय सेवी बल के उप कमांडर, अबू मेहदी अल-मोहन्दिस तथा उनके 8 साथियों को तीन जनवरी सन 2020 में अमरीकी सैनिकों ने एक आतंकी कार्यवाही करके उस समय शहीद कर दिया था जब वह इराक़ी प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर उसने मिलने बग़दाद गए थे। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे

टैग्स