पवित्र क़ुरआन का अनादर सभी आसमानी धर्मों के अनादर जैसाः रईसी
राष्ट्रपति रईसी ने पवित्र ग्रंथ क़ुरआन के अनादर को सारे ही आसमानी धर्मों का अनादर बताया है।
ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने गुरूवार को एक सम्मेलन में यूरोप में किये गए पवित्र क़ुरआन के अनादर की निंदा की है।
उन्होंने कहा कि वे लोग जो क़ुरआन जैसी पवित्र किताब और पैग़म्बरे इस्लाम (स) का अनादर करते हैं उनको यह समझ लेना चाहिए कि उन्होंने वास्तव में समस्त इब्राहीम धर्मों और मानवता का अपमान किया है।
राष्ट्रपति रईसी का कहना था कि आज़ादी के नाम पर किया जाने वाला इस प्रकार का काम, पूरी मानवता के अनादर जैसा है। उन्होंने कहा कि कोई भी इस प्रकार के काम को स्वीकार नहीं करेगा क्योंकि यह स्वयं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता विरुद्ध है।
इब्राहीम रईसी ने यूरोपियों के मानवता विरोधी अपराधों की ओर संकेत करते हुए कहा कि स्वयं को मानवाधिकारों का समर्थक बताने वाले यूरोपियों को आम जनमत विशेषकर मुसलमानों को अब जवाब देना चाहिए।
याद रहे कि कुछ अतिवादी गुटों ने सुनियोजित कार्यक्रम के अन्तर्गत स्टाकहोम में तुर्की के दूतावास के बाहर पवित्र क़ुरआन की एक प्रति जलाई थी जिसपर पूरी दुनिया से तीव्र प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए