आज़रबाइजान दूतावास हमले की सच्चाई आई सामने, विदेश मंत्री अब्दुल्लाहियान की आज़रबाइजानी राजदूत के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता
(last modified Sat, 28 Jan 2023 04:47:51 GMT )
Jan २८, २०२३ १०:१७ Asia/Kolkata
  • आज़रबाइजान दूतावास हमले की सच्चाई आई सामने, विदेश मंत्री अब्दुल्लाहियान की आज़रबाइजानी राजदूत के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता

इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्री ने कहा है कि राजधानी तेहरान में स्थित आज़रबाइजान गणराज्य के दूतावास पर हुआ हमला, आतंकी नहीं बल्कि व्यक्तिगत हमला था।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने आज़रबाइजान के दूतावास पर हुए हमले के संबंध में ऐसी सभी ख़बरों को खारिज कर दिया है कि जिसमें इस हमले को आतंकवादी हमला बताया जा रहा था। उन्होंने कहा कि आज़रबाइजान गणराज्य के दूतावास पर हुआ हमला केवल व्यक्तिगत उद्देश्यों से प्रेरित कार्यवाही थी। बता दें कि शुक्रवार की सुबह तेहरान स्थित आज़रबाइजान गणराज्य के दूतावास पर एक सशस्त्र व्यक्ति ने अचानक फ़ायरिंग करना आरंभ कर दिया था, इस हमले में दूतावास के सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। पुलिस ने हमलावर को गिरफ़्तार कर लिया है। आरंभिक पूछताछ में हमलावर ने अपने पहले बयान में निजी कारणों को इस हमले की वजह बताया है।

तेहरान स्थित आज़रबाइजान गणराज्य दूतावास पर हुए हमले के आरोपी की गिरफ़्तारी

इस बीच शुक्रवार की शाम को इस्लामी गणराज्य के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने अस्पताल पहुंचकर इस हमले में घायल होने वालों का हाल चाल जाना। उसके बाद आज़रबाइजान गणराज्य के राजदूत और शोहदाए तजरीश अस्पताल के प्रमुख के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि इस घटना के तुरंत बाद ही  राष्ट्रपति ने इस घटना पर खेद जातते हुए एक उच्च स्तरीय न्यायिक जांच का विशेष आदेश जारी किया है। विदेश मंत्री ने कहा कि हमलावर ने आरंभिक पूछताछ में बताया है कि उसने यह हमला अपनी व्यक्तिगत नाराज़गी की वजह से अंजाम दिया है। लेकिन उसके बावजूद पूरी गहनता के साथ जांच अभी जारी है और सभी संबंधित विभाग इस मुद्दे पर पूरी तरह से नज़र रखे हुए हैं। हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने ऐसी सभी ख़बरों को भी खारिज कर दिया कि जिसमें उन्होंने आज़रबाइजान गणराज्य के दूतावास के बंद किए जाने का दावा किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि हम रिश्तों के स्तर को बनाए रखें। विदेश मंत्री ने कहा कि वातावरण में जब मानसिक शांति लौट आएगी तभी अच्छा निर्णय भी सामने आएगा। तेहरान में आज़रबाइजान गणराज्य के राजदूत अली अलीज़ादे ने ईरानी विदेश मंत्री द्वारा लगातार इस घटना पर नज़र बनाए रखने और घायलों का हाल चाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचने पर उनकी तारीफ़ की और बताया कि घायलों की स्थिति में काफ़ी तेज़ी से सुधार हो रहा है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे   

टैग्स