सीरिया और तुर्किए के भूकंप पीड़ितों के नाम आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामनेई का भावुक संदेश
(last modified Wed, 08 Feb 2023 13:24:27 GMT )
Feb ०८, २०२३ १८:५४ Asia/Kolkata
  • सीरिया और तुर्किए के भूकंप पीड़ितों के नाम आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामनेई का भावुक संदेश

ईरान की इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता ने सीरिया और तुर्किए में आए भीषण भूकंप से प्रभावित होने वालों के नाम दिए अपने संदेश में कहा है कि मैं अपने भाइयों के लिए दुखी हूं। हताहत हो जाने वालों के लिए अल्लाह से मग़फ़ेरत और उनके दुखी परिवार वालों के लिए सब्र की दुआ करता हूं।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, 8 फ़रवरी 1979 को घटने वाली ऐतिहासिक घटना की वर्षगांठ पर बुधवार की सुबह ईरान की वायु सेना के कमांडरों और कर्मचारियों के एक समूह ने ईरान की इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामनेई से मुलाक़ात की। इस मौक़े पर सर्वोच्च नेता ने वायु सेना के कमांडरों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सीरिया और तुर्किए में आए भीषण भूकंप का ज़िक्र करते हुए कहा कि हम सीरिया और तुर्किए में मूसीबत में फंसे अपने भाईयों की ओर से दुखी हैं। इस प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वालों के लिए हम अल्लाह से रहमत और मग़फ़ेरत और उनके पीड़ित परिवार वालों के लिए सब्र की दुआ करते हैं। सर्वोच्च नेता ने कहा कि हम ख़ुद भी भूकंप का शिकार हो चुके हैं और जानते हैं कि जब भूकंप आता है और जब कुछ परिवार अपने प्रियजनों को खो देते हैं तो कैसे उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है।

ईरान की वायु सेना के कमांडरों और कर्मचारियों के एक समूह ने की ईरान की इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामनेई से मुलाक़ात।

इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामनेई ने कहा कि हम भूकंप पीड़ितों के दर्द को महसूस करते हैं, हम अल्लाह से उनके लिए सब्र और मन की शांति के लिए दुआ करते हैं। उन्होंने कहा कि अल्लाह के शुक्र से हमारे देश के अधिकारियों ने तुर्किए और सीरिया की कुछ मदद की है और आगे और भी मदद करेंगे। बता दें कि तुर्किए और सीरिया में सोमवार तड़के 7.8 तीव्रता वाले भूकंप और उसके बाद आने वाले कई ज़ोरदार झटकों से दोनों देशों में मरने वालों की संख्या आठ हज़ार पहुंच चुकी है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें 

टैग्स