आईआरजीसी की नौसेना की शक्ति और बढ़ी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i121390-आईआरजीसी_की_नौसेना_की_शक्ति_और_बढ़ी
आईआरजीसी की नौसेना 15 हज़ार फ़्लोटिंग यूनिट्स के साथ 650 स्क्वाड्रन पर आधारित है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb ०९, २०२३ ०९:२४ Asia/Kolkata
  • आईआरजीसी की नौसेना की शक्ति और बढ़ी

आईआरजीसी की नौसेना 15 हज़ार फ़्लोटिंग यूनिट्स के साथ 650 स्क्वाड्रन पर आधारित है।

यह बात आईआरजीसी के नौसेना के कमांडर एडमिरल अली तंगसीरी ने ईरान की इस्लामी क्रांति की सफलता की वर्षगांठ के अवसर पर अरवंद नदी में पब्लिक फ़्लोटिंग मार्च के अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता और सुप्रीम कमांडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई के निर्देश पर आईआरजीसी की नौसेना की स्थापना की गई थी।

उल्लेखनीय है कि वलफ़ज्र सैन्य अभियान की वर्षगांठ के अवसर पर अरवंद नदी में नौसैनिक मार्च का आयोजन किया गया था जिसमें मछली पकड़ने वाली दर्जनों नौकाएं और लांचें शामिल हुई थीं। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें