संयुक्त राष्ट्र महासचिव से ईरान के विदेश मंत्री की टेलीफ़ोनी वार्ता, भूकंप के बाद के हालात और परमाणु विषय पर चर्चा
(last modified Fri, 10 Feb 2023 06:33:02 GMT )
Feb १०, २०२३ १२:०३ Asia/Kolkata
  • संयुक्त राष्ट्र महासचिव से ईरान के विदेश मंत्री की टेलीफ़ोनी वार्ता, भूकंप के बाद के हालात और परमाणु विषय पर चर्चा

ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव से टेलीफ़ोनी वार्ता में क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय विषयों और सीरिया व तुर्किए में आने वाले विनाशकारी भूकंप से पैदा होने वाले हालात के बारे में विचार विमर्श किया।

इस वार्ता में ईरान पर लगे ग़ैर क़ानूनी प्रतिबंधों को हटाने संबंधी वार्ता प्रक्रिया की ताज़ा स्थिति पर भी चर्चा की गई।

हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने एंटोनियो गुटेरस की ओर से क्षेत्रीय स्तर के संवाद की पहल के संदर्भ में कहा कि ईरान इस प्रकार की बैठकों और क्षेत्रीय सहयोग का स्वागत करता है।

उन्होंने सीरिया और तुर्किए में भूकंप से प्रभावित होने वाले लोगों की अधिक से अधिक सहायता किए जाने पर ज़ोर दिया और कहा कि सीरिया के इदलिब इलाक़े की भी बुरी हालत है क्योंकि इस शहर में सीरियाई सरकार की पहुंच नहीं है।

इदलिब वह इलाक़ा है जहां विद्रोहियों ने अपना नियंत्रण स्थापित कर रखा है।

हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि यह आशा की जाती है कि संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव के मानवीय मामलों के समन्वयक इस विषय पर ख़ास तवज्जो देंगे। उन्होंने कहा कि ईरान इदलिब के लिए सहायता टीमें भेजने के लिए तैयार है।

परमाणु मामले में पाबंदिया हटाने संबंधी वार्ता के विषय में विदेश मंत्री ने कहा कि आईएईए को तकनीकी दायरे के भीतर रहते हुए काम करना ज़रूरी है संस्था ने सहयोग के लिए फ़्रेमवर्क निर्धारित कर रखा है और आईएईए के महानिदेशक की तेहरान यात्रा का कार्यक्रम दोनों पक्षों के एजेंडे में शामिल है।

गुटेरस ने इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रीय दिवस की बधाई दी और क्षेत्रीय सहयोग को महत्वपूर्ण बताया। भूकप के मसले पर उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ के मानवीय मामलों के समन्वयक सीरिया और तुर्किए की यात्रा कर रहे हैं और संस्था भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए अपने सारे संसाधन इस्तेमाल करेगी।

उन्होंने परमाणु मामले में कहा कि सारे पक्षों की परमाणु डील में वापसी के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें 

टैग्स