विश्व साम्राज्यवाद कांप उठा, पूरे ईरान में अल्लाहो अकबर के गगन भेदी नारे...वीडियो
(last modified Sat, 11 Feb 2023 02:59:59 GMT )
Feb ११, २०२३ ०८:२९ Asia/Kolkata

ईरान में स्वतंत्रता दिवस के जश्न की तैयारियां ज़ोंरों पर हैं और देश की प्रमुख इमारतों और राजमार्गों को बहुत ही ख़ूबसूरती से सजाया गया है जबकि आजादी की रात में आतिशबाज़ी का भी शानदार प्रदर्शन किया गया।

इस्लामी गणतंत्र ईरान में कल रात 9 बजे ईरानी जनता ने अपने घरों, सड़कों और गलियों में ज़ोर-ज़ोर से अल्लाहो अकबर के नारे लगाए और इस्लामी क्रांति की राह पर चलने का संकल्प दोहराया। आज महान ईरानी राष्ट्र स्वतंत्रता दिवस की रैलियों में पूरी तरह से भाग लेकर इस्लामी क्रांति के संस्थापक इमाम ख़ुमैनी (रह) और इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता अयातुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई से अपनी बैयत और प्रतिबद्धता तथा अमेरिका, इस्राईल और विश्व साम्राज्यवाद के प्रति अपनी घृणा को व्यक्त करेंगे।

हर साल इस्लामी क्रांति की वर्षगांठ के मौके पर 21 से 22 बहमन बराबर 10 और 11 फ़रवरी के बीच तेहरान के समय के अनुसार रात 9 बजे तेहरान के समय के अनुसार ईरानी जनता अपने घरों, सड़कों और गलियों की छतों पर अल्लाहो अकबर के नारे लगाती है।

ईरानी राष्ट्र अल्लाहो अकबर के नारे लगाकर और ईरान के दुश्मनों और साम्राज्यवाद के चेहरे पर थप्पड़ मारकर अपनी एकता और इस्लामी व्यवस्था के प्रति अपनी वफ़ादारी का प्रदर्शन करती है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें 

टैग्स