दुश्मन ईरान के विकास को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है, दूसरों की ज़िन्दगी छीनने वाले ईरानी जनता को जीवन देने का सपना दिखा रहे हैः राष्ट्रपति रईसी
आज का दिन ईरान की इस्लामी क्रांति की 44वीं वर्षगांठ का दिन है। पूरा ईरान आज़ादी के जश्न में डूबा हुआ है। शनिवार को ईरान के हर कोने से निकलने वाली रैलियों में अभूतपूर्व तरीक़े से देश की जनता ने भाग लिया। तेहरान में लाखों की संख्या में लोगों ने रैली में भाग लिया। इस मौक़े पर आज़ादी स्क्वायर पर आयोजित एक जनसंभा को संबोधित करते हुए इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि दुश्मन ईरान के विकास को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है।
समाचार एजेंसी फ़ार्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अर्थव्यवस्था, रक्षा, स्वास्थ्य और चिकित्सा समेत विभिन्न क्षेत्रों में देश की उपलब्धियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस्लामी क्रांति के दुश्मनों को यह बात हज़म नहीं हो रही है कि ईरान इतने प्रतिबंधों के बावजूद कैसे इतने शानदार तरीक़े से इतना ज़्यादा विकास किया है। राष्ट्रपति रईसी ने तेहरान के आज़ादी स्क्वायर पर इस्लामी क्रांति की महान सफलता की 44वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित हुए मिलयन मार्च में शामिल लाखों लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज, ख़तरों, धमकियों और कड़े प्रतिबंधों के बावजूद, इस्लामी गणराज्य ईरान में फिक्स्ड कैपिटल, निवेश में वृद्धि, आर्थिक विकास और अन्य क्षेत्रों में वृद्धि को देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जब दुश्मनों ने देखा कि ईरान सभी क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है और उसके विकास को रोकना संभव नहीं है, तो उन्होंने एक और साज़िश शुरू की और सोचा कि वे देश के बढ़के क़दम को अराजकता और दंगों के ज़रिए रोक सकते हैं, लेकिन दुश्मनों को एक बार फिर मुंह की खानी पड़ी और हार का सामना करना पड़ा।
राष्ट्रपति रईसी ने इस बात पर बल दिया कि आज का दिन राष्ट्रीय एकता, एकजुटता और ज़ालिमों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने का दिन है। उन्होंने कहा कि जो लोग हालिया दंगों में दुश्मन के बहकावे और धोखे में आ गए थे, मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि ईरानी राष्ट्र का दिल बहुत बड़ा है हम खुले मन से उन्हें फिर से गले लगाने के लिए तैयार हैं। राष्ट्रपति रईसी ने कहा कि 13वीं सरकार सरकार और प्रशासनिक संस्थाएं इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता के मार्गदर्शन और दृष्टिकोण का पालन करने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि देश की जागरूक जनता यह भलिभांती जानती और समझती है कि दुश्मनों का उद्देश्य, महिला, आज़ादी, ज़िन्दगी और मानवाधिकार नहीं है। बल्कि दुश्मन ईरानी राष्ट्र की स्वतंत्रता छीनना चाहते हैं, देश की जनता को आज़ादी और ज़िन्दगी से वंचित करना चाहते हैं। राष्ट्रपति रईसी ने कहा कि ईरानी राष्ट्र यह अच्छी तरह जानता है कि जब उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान, इराक़, लेबनान और सीरिया के लोगों को इन्हीं नारों से धोखा दिया और उन्हीं उनकी अच्छी ज़िन्दगी से दूर कर दिया तो वे ईरान की जनता को क्या जीवन देंगे।
पश्चिमी देशों को संबोधित करते हुए ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि आज इस्लामी क्रांति की बदौलत ईरानी महिलाओं की वैज्ञानिक, राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक क्षेत्रों में प्रमुख उपस्थिति देखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के अधिकारों के संबंध में हम दावेदार की स्थिति में हैं और आप आरोपी की स्थिति में हैं, जो महिलाओं को अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए एक उपकरण के रूप में उपयोग करते हैं। राष्ट्रपति रईसी ने सीरिया और तुर्किए के भूकंप पीड़ितों के साथ सहानुभूति व्यक्त की और कहा कि कठिन समय में ईरान सभी पड़ोसियों का मित्र है। उन्होंने कहा कि दुश्मन को जान लेना चाहिए कि अगर वह इस इलाक़े में ठिकाना तलाशना चाहता है तो वह बहुत ग़लत सोच रहा है क्योंकि इस्लामी गणराज्य ईरान इस क्षेत्र की सुरक्षा को अमेरिका और उसके सहयोगियों की क्षेत्र से वापसी पर निर्भर मानता है। ईरान के राष्ट्रपति ने 17,000 ईरानियों को शहीद करने वाले आतंकवादी गुट एमकेओ को अमेरिकी कांग्रेस द्वारा आतंकवादियों की सूची से उसका नाम हटाना आश्चर्यजनक बात है। उन्होंने कहा कि यह अमेरिकी की सच्चाई भी है कि वह दुनिया में आतंकवाद का सबसे बड़ा समर्थक और जनक है। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए