ईरानी जनता ने रचा इतिहास, तोड़ दिए पुराने रिकॉर्ड, इस्लामी क्रांति को ख़त्म करने का सपना देखने वालों के उड़ी नींद+ वीडियो
(last modified Sun, 12 Feb 2023 04:14:06 GMT )
Feb १२, २०२३ ०९:४४ Asia/Kolkata

शनिवार 11 फरवरी को समूचे ईरान में बड़े परंपरागत हर्षोल्लास के साथ इस्लामी क्रांति की सफलता की 44वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस्लामी क्रांति की सालगिरह के मौक़े पर पूरे ईरान में निकलने वाली रैलियों में जनता ने इतनी भारी संख्या में भाग लिया कि देखने वालों की आंखे खुली की खुली रह गईं।

इस्लामी क्रांति की 44वीं वर्षगांठ के अवसर पर शनिवार को निकलने वाली रैलियों में बड़े पैमाने पर ईरानी जनता ने भाग लिया और समूचा ईरान साम्राज्यवाद विरोधी नारों से गूंज उठा। संवेदनशील स्थिति में जनता की भारी उपस्थिति हमेशा प्रभावी रही है। हमेशा की तरह इस वर्ष भी 22 बहमन की रैलियों में जनता सड़कों पर निकली, लेकिन इस बार का नज़ारा कुछ अलग ही था। एक ओर दुश्मनों द्वारा ईरान में हालिया दिनों में भड़काए गए दंगे और उसके अलावा हर दिन अमेरिका और यूरोपीय देशों द्वारा लगाए जाने वाले कड़े से कड़े प्रतिबंधों के बीच ईरान की जनता ने जश्ने आज़ादी के कार्यक्रमों में इतनी भारी संख्या में भाग लेकर यह साबित कर दिया कि वे किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं, लेकिन इस्लामी क्रांति को आंच भी नहीं आने देंगे। साथ ही वे यथावत इस्लामी क्रांति की समर्थक और उसके मूल्यों के प्रति कटिबद्ध हैं।

11 फ़रवरी की रैलियों में ईरानी जनता ने अमेरिकी राजनेताओं के विरुद्ध जमकर नारे लगाए और उसने अपने नारों से यह दर्शा दिया कि वह अपने शत्रुओं विशेषकर अमेरिका को बहुत अच्छी तरह पहचानती है और ईरानी राष्ट्र को धमकी देने वालों का जवाब देने के लिए वह सदैव तैयार रहती है। इस बात में भी कोई संदेह नहीं है कि ईरानी जनता ने एकता, एकजुटता और समरसता के साथ सदैव अमेरिका और उसके घटकों की ओर से उत्पन्न की जाने वाली चुनौतियों का सामना किया है और इसके बाद भी वह अपने मार्ग को यथावत जारी रखेगी। 22 बहमन की रैलियों में जनता की भव्य उपस्थिति ने एक बार फिर दर्शा दिया कि कुछ समस्याओं के बावजूद वह अपने मार्ग पर आग्रह करती रहेगी और उसके दुश्मन उसकी विफलता व पराजय का स्वप्न देखते ही रह जायेंगे। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें 

टैग्स