Feb २०, २०२३ ०८:३७ Asia/Kolkata
  • वार्ता की मेज़ छोड़कर दंगाईयों का समर्थन करके अमेरिका और यूरोप बड़ी ग़लती कर रहे हैः राष्ट्रपति रईसी

इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति ने कहा है कि यूरोपीय संघ के अधिकारियों ने प्रतिबंधों को हटाने के लिए ईरान की उचित मांगों को स्वीकार किया है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने चीन के सीजीटीएन चैनल के साथ एक साक्षात्कार में कहा है कि एक ओर अमेरिका और यूरोप यह दावा करते हैं कि वे परमाणु समझौते के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अगर ज़मीनी स्तर पर देखें तो इस संबंध में किसी भी तरह की कोई व्यवहारिक कार्यवाही करते हुए दिखाई नहीं देते हैं। राष्ट्रपति रईसी ने पश्चिम के अमानवीय और क्रूर प्रतिबंधों को ईरानी राष्ट्र के ख़िलाफ़ युद्ध माना और कहा कि अमेरिका और यूरोप, वार्ता की मेज़ को छोड़कर ईरान में होने वाले दंगों का समर्थन करके बहुत बड़ी ग़लती कर रहे हैं। इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति ने भी विभिन्न क्षेत्रों में तेहरान और बीजिंग के बीच सहयोग के विकास पर ज़ोर दिया और द्विपक्षीय संबंधों को दीर्घकालिक बताया।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्षों में, ईरान और चीन ने तीन मैक्रो-स्तरों में अपने संबंधों का विस्तार किया है, जिसमें "राजनीतिक-आर्थिक", "सुरक्षा-रक्षा" और "भू-राजनीतिक-रणनीतिक"  शामिल हैं। इसके अलावा इस प्रक्रिया को पूरा करने की दिशा में दोनों देशों के बीच 25 साल का रणनीतिक समझौता एक महत्वपूर्ण क़दम था। बता दें कि इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति 14 फ़रवरी को चीन के राष्ट्रपति के आधिकारिक निमंत्रण पर इस देश की यात्रा पर गए थे। 16 फ़रवरी को तेहरान वापसी पर राष्ट्रपति रईसी ने इस दौरे को कामयाब बताते हुए कहा था ईरान, क्षेत्र और दुनिया में सुरक्षा के क्षेत्र में एक प्रभावी भूमिका निभाता है। उनका कहना था कि चीन को दुनिया में एक उभरती हुई अर्थव्यवस्था माना जाता है और इस देश के साथ अच्छे संबंध हमारे लिए बहुत प्रभावी और बहुत अच्छे हो सकते हैं। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें 

टैग्स