राजनीतिक उद्देश्यों के लिए परमाणु ऊर्जा एजेंसी का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए: ईरान
ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रवक्ता बहरूज़ कमालवंदी ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी को अपनी ज़िम्मेदारी निभानी चाहिए और किसी को भी अपने राजनीतिक उद्देश्यों के लिए इस अंतर्राष्ट्रीय संगठन का इस्तेमाल नहीं करने देना चाहिए।
ब्लूमबर्ग समाचार एजेंसी ने अपनी एक रिपोर्ट में यह दावा किया है कि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के निरीक्षकों ने पिछले सप्ताह ईरान में 84 प्रतिशत समृद्ध यूरेनियम का पता लगाया है। इस संबंध में ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रवक्ता बहरूज़ कमालवंदी ने इर्ना से बात करते हुए ब्लूमबर्ग के दावे के बारे में कहा कि यह बड़े अफ़सोस की बात है कि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ईरान पर राजनीतिक दबाव बनाने के लिए एक हथकंड़े के तौर पर इस्तेमाल हो रही है। उन्होंने कहा कि ब्लूमबर्ग में प्रकाशित रिपोर्ट का उद्देश्य तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करना है। कमालवंदी ने कहा कि आईएईए ने जिस मुद्दे पर ईरान के साथ चर्चा की, वह उत्पाद स्थल पर 60 प्रतिशत से अधिक संवर्धन के साथ यूरेनियम कणों का उत्पादन था।
ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रवक्ता बहरूज़ कमालवंदी ने ज़ोर देकर कहा कि संवर्धन प्रक्रिया में 60 प्रतिशत से अधिक यूरेनियम कणों की मौजूदगी का मतलब, 60 प्रतिशत से अधिक संवर्धन नहीं है। उन्होंने कहा कि इस्लामी गणराज्य ईरान ने 60 प्रतिशत से अधिक यूरेनियम को समृद्ध करने का प्रयास नहीं किया। बहरूज़ कमालवंदी ने कहा कि इस्राइल और साम्राज्यवादी देश अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी का ग़लत फ़ायदा उठाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए