Feb २२, २०२३ १८:२९ Asia/Kolkata
  • स्विट्ज़रलैंड के राजदूत ने हज़रत मासूमा के रौज़े पर दी हाज़िरी, आख़िर स्वीस अधिकारी ने क्यों किया क़ुम का दौरा?

ईरान में तैनात स्विट्ज़रलैंड के राजदूत ने पवित्र नगर क़ुम में स्थित हज़रत फ़ातेमा मासूमा (स) के पवित्र पर हाज़िरी दी और वहां की ज़ियारत की।

हज़रत मासूमा (स) पैग़म्बरे इस्लाम (स) के पौत्र हज़रत इमाम मूसा काज़िम अलैहिस्सलाम की सुपुत्री और हज़रत इमाम अली रज़ा अलैहिस्सलाम की बहन थीं। हज़रत फ़ातेमा मासूमा नैतिक गुणों व ईश्वरीय महानताओं का प्रतीक थीं। नैतिक  महानतांए प्राप्त करने में पुरुष और महिला में कोई अंतर नहीं है इसका प्रमाण भी हज़रत फ़ातेमा मासूमा की हस्ती है। पवित्र नगर क़ुम में हज़रत मासूमा (स) ने अपनी अंतिम सांस ली थी। इसी नगर में आज उनका भव्य रौज़ा मौजूद है जो हमेशा श्रद्धालुओं की उपस्थिति से छलकता रहता है। इमाम जाफ़र सादिक अलैहिस्सलाम ने फ़रमाया है जान लो कि ईश्वर का एक हरम है और वह मक्का है, पैग़म्बरे इस्लाम का एक हरम है और वह मदीना है, हज़रत अली का एक हरम है और वह कूफ़ा है तो मेरा और मेरी संतान का हरम क़ुम है। क़ुम हमारा छोटा कूफ़ा है। स्वर्ग के आठ द्वार हैं इनमें से तीन द्वार क़ुम की ओर खुलते हैं।

समाचार एजेंसी इर्ना की रिपोर्ट के मुताबिक़, तेहरान में तैनात स्विट्ज़रलैंड के राजदूत नादीन ओलिविएरी लोज़ानो बुधवार को एक प्रतिनिधिमंडल के साथ पवित्र नगर क़ुम में स्थित हज़रत फ़ातेमा मासूमा (स) के रौज़े पर पहुंचे और वहीं की ज़ियारत की। इस मौक़े पर रौज़े के सेवकों ने हज़रत मासूमा (स) का इस्लाम स्थान और उनकी महानता और विशेषता के बारे में बताया। हज़रत फ़ातेमा मासूमा (स) के पवित्र रौज़े के विभिन्न स्थानों का दौरा करना और इस पवित्र रौज़े की वास्तुकला में उपयोग की जाने वाली इस्लामी संस्कृति और कला से परिचित होना स्विट्ज़रलैंड के राजदूत की क़ुम यात्रा की योजनाओं में से एक था। ग़ौरतलब है कि पैग़म्बरे इस्लाम (स) के परिवार की बेटी के रूप में हज़रत मासूमा (स) के व्यक्तित्व को दुनिया के सामने पेश करना, वह भी उस स्थिति में कि जब उनकी ईरान की ऐतिहासिक यात्रा ने बहुत सारे राजनीतिक और सामाजिक प्रभाव छोड़े हैं,  इस्लाम में महिलाओं का महत्व और उनके प्रति वास्तविक इस्लामी दृष्टिकोण को दुनिया के सामने रखा जा सकता है, जो दुनिया को प्रभावित कर सकती है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स