Feb २४, २०२३ १७:५६ Asia/Kolkata
  • ईरान के विकास की बढ़ती रफ़्तार से बौखलाए दुश्मन, अब खुलकर दंगाईयों और आतंकियों के समर्थन में उतरे! इमाम जुमा तेहरान ने जर्मन सरकार को लगाई फटकार

तेहरान के इमामे जुमा ने जर्मन सरकार द्वारा ईरानी कूटनायिकों को निकालने जाने की कार्यवाही की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा जर्मनी के इस क़दम का गंभीरता के साथ जवाब दिया जाना चाहिए।

21 फ़रवरी मंगलवार को तेहरान प्रांत की न्यायपालिका के जनसंपर्क विभाग ने घोषणा की थी कि आतंकी गुट का सरग़ना जमशेद शारमहद, जो ईरान में अंजाम दी जाने वाली कई आतंकी घटनाओं का मुख्य आरोपी था, उसको देश की अदालत ने फांसी की सज़ा सुनाई है। एक आतंकी को मिलने वाली फांसी की सज़ा से जर्मनी की सरकार आक्रोशित हो गई और उसने इसके जवाब में बेर्लिन में तैनात इस्लामी गणराज्य ईरान के काउंसर को तलब किया और दो अन्य ईरानी कूटनायिकों को जर्मनी से निकाल जाने का आदेश सुना दिया। इस बीच अभी तक जर्मनी सरकार ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि आख़िर एक आतंकी सरग़ना से उसका क्या संबंध है। वैसे हालिया दिनों में यूरोपीय सरकारे ईरान की बढ़ती रक्षा शक्ति और प्रगति से इतना ज़्यादा आक्रोशित नज़र आ रही हैं कि वह अब दंगाईयों और आतंकियों के समर्थन में उतर आई हैं। इस संबंध में तेहरान इमाम जुमा हुज्जतुल इस्लाम काज़िम सिद्दीक़ी ने जर्मनी सरकार के रवैये की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए देश की सरकार से मांग की है कि वे बेर्लिन की आतंकवाद समर्थित कार्यवाहियों का मुंहतोड़ जवाब दे।

अदालती कार्यवाही के दौरान आतंकी जमशेद शारमहद

तेहरान के इमाम जुमा ने कहा कि जब देश की अदालत में पूरी पार्दर्शिता के साथ आतंकवाद के आरोपी के ख़िलाफ़ मुक़दमा चला, उसको वकील भी दिया गया ताकि वे अपने पक्ष को सही तरीक़े से रख सके, लेकिन जब अदालत में यह बात साबित हो गई कि जमशेद शारमहद आतंकी कार्यवाहियों में शामिल था और स्वयं उसने भी अपना गुनाह स्वीकार किया है, उसके बाद जर्मनी की सरकार द्वारा की जाने वाली हस्तक्षेप पूर्ण कार्यवाही करना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि जर्मन सरकार और मानव-विरोधी मीडिया ने इस मुद्दे को ग़लत तरीक़े से पेश करने की कोशिश कर रहे हैं और यहां तक कि जर्मन सरकार ने ईरान के काउंसलर को तलब किया और कुछ ईरानी राजनयिकों को निष्कासित कर दिया। इमामे जुमा तेहरान ने कहा कि अब यह ज़रूरी हो गया है और साथ ही देश की जनता विदेश मंत्रालय से इस बात की आशा करती है कि इस अनैतिक और ग़ैर ज़िम्मेदाराना कार्यवाहियों का उन्हें उन्हीं की ज़बान में जवाब दिया जाए। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स