इराक़ की सशस्त्र सेना को प्रशिक्षित करने के लिए तैयार हैंः आईआरजीसी
(last modified Mon, 27 Feb 2023 12:23:51 GMT )
Feb २७, २०२३ १७:५३ Asia/Kolkata
  • इराक़ की सशस्त्र सेना को प्रशिक्षित करने के लिए तैयार हैंः आईआरजीसी

आईआरजीसी के कमांडर का कहना है कि हम इराक़ की सशस्त्र सेना के प्रशिक्षण के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

इराक़ के रक्षामंत्री ने सोमवार को तेहरान में इस्लामी क्रांति संरक्षक बल सिपाहे पासदारान के मुख्यालय में कमांडर जनरल हुसैन सलामी से मुलाक़ात की। 

जनरल हुसैन सलामी ने इराक़ के रक्षामंत्री साबित मुहम्मद सईद रज़ा से कहा कि इस्लामी जगत में इराक़ को विशेष महत्व हासिल है।  उन्होंने हालिया परिवर्तनों का उल्लेख करते हुए कहा कि हम इराक़ के लिए मज़बूत संप्रभुता के इच्छुक हैं हालांकि अमरीकी और ज़ायोनी क्षेत्र पर नियंत्रण करके इराक़ तथा ईरान के बीच अशांति पैदा करने के प्रयास में हैं। 

जनरल हुसैन सलामी ने कहा कि क्षेत्र में अमरीकियों की उपस्थति में कमी के बावजूद हम अवैध ज़ायोनी शासन के साथ कुछ अरब देशों के संबन्धों के सामान्य होने की प्रक्रिया के साक्षी है जबकि इस बारे में इराक़ की नीति प्रशंसनीय है।

इस भेंटवार्ता में इराक़ के रक्षामंत्री ने ईरान की ओर से ईरान के हर प्रकार के समर्थन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम आपस में भाई हैं और परस्पर संबन्ध विस्तार के इच्छुक हैं।  साबित मुहम्मद सईद रज़ा का कहना था कि आतंकवादी गुट दाइश के विरुद्ध संघर्ष में इस्लामी क्रांति संरक्षक बल सिपाहे पासदारान ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।  उनका कहना था कि इराक़ की सरकार देश की प्रतिरक्षा व्यवस्था को अधिक से अधिक मज़बूत करने के पक्ष में है।  इराक़ के रक्षामंत्री के अनुसार इस काम के लिए हम दोनो देशों के बीच संयुक्त आयोगों का गठन करेंगे।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें