Mar ०१, २०२३ १६:०० Asia/Kolkata
  • संरा की महासभा के प्रमुख ने सुप्रीम लीडर की आम माफ़ी की सराहना की

संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा के प्रमुख ने दंगों के दौरान गिरफ़्तार नागरिकों के लिए इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता की आम माफ़ी की पहल की सराहना की है।

हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुलाहियान ने जेनेवा में अपने प्रवास के दूसरे दिन संयुक्त राष्ट्र संघ के महासभा के प्रमुख साबा क्रोसी से भेंटवार्ता की।

इस मुलाक़ात में संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा के प्रमुख ने पिछले महीनों दंगों के दौरान ईरान में अशांति और फ़साद भड़काने के आरोप में गिरफ़्तार किए गए लोगों के लिए इस्लामी क्रांति के नेता के आम माफ़ी के आदेश की सराहना की और कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान की यह पहल सराहनीय है।

इसके साथ ही उन्होंने सभी चुनौतियों के बावजूद 50 लाख से अधिक अफ़ग़ान नागरिकों की मेज़बानी के लिए ईरान के मानवीय और अच्छे पड़ोसी पर आधारित कार्यों की सराहना भी की।

संयुक्त राष्ट्र की महासभा के प्रमुख ने संयुक्त समग्र कार्य योजना (जेसीपीओए) की ओर इशारा किया और आशा व्यक्त की कि समझौते के पक्षकारों के बीच चल रहे संपर्कों का परिणाम इसके दोबारा बहाल होने के रूप में सामने आएगा।

साबा क्रोसी ने संयुक्त राष्ट्र संघ के मानवाधिकार परिषद की बैठक में ईरान के उच्चाधिकारी की उपस्थिति और इस संबंध में अपनी स्थिति स्पष्ट करने की भी सराहना की। ईरान के विदेश मंत्री ने इस बैठक में जेसीपीओए और यूक्रेन में युद्ध के बारे में तेहरान की स्थिति को भी समझाया और उन्होंने मानवाधिकारों के प्रति सम्मान को ईरानी लोगों की आस्था और संस्कृति का हिस्सा बताया था। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स