रफ़ाएल ग्रोसी तेहरान दौरे पर, विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका को संदेश पहुंच चुका
अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आईएईए के महानिदेशक तेहरान की यात्रा पर हैं। रफ़ाएल ग्रोसी का ईरान दौरा, दोनों पक्षों के बीच सहयोग के तहत अंजाम पा रहा है।
समाचार एजेंसी इर्ना की रिपोर्ट के मुताबिक़, अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आईएईए के प्रमुख रफ़ाएल ग्रोसी एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ दो दिवसीय यात्रा पर ईरान पहुंच गए हैं। तेहरान में उनका स्वागत ईरान की राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रवक्ता बहरूज़ कमालवन्दी ने किया। रफ़ाएल ग्रोसी अपनी तेहरान यात्रा के दौरान विभिन्न ईरानी अधिकारियों मुलाक़ात करेंगे। वहीं इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्री से भी उनकी मुलाक़त तय है। आईएईए के महानिदेशक ने अपनी इस यात्रा को लेकर आशा जताई है कि दोनों पक्ष अपने सहयोग को पहले से ज़्यादा मज़बूत बनाने पर सहमत होंगे।
उल्लेखनीय है कि विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने सीएनएन के साथ हाल ही में एक साक्षात्कार में कहा था कि ईरान और आईएईए के बीच संबंध सामान्य रूप से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि अमेरिका को परोक्ष रूप से संदेश दिया गया है कि तेहरान अब भी बातचीत के रास्ते छोड़ा नहीं है। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए