पाकिस्तानी पुलिस पर दाइश का आत्मघाती हमला, 9 की मौत, ईरान ने जताई सहानुभूति
(last modified Tue, 07 Mar 2023 07:26:06 GMT )
Mar ०७, २०२३ १२:५६ Asia/Kolkata
  • पाकिस्तानी पुलिस पर दाइश का आत्मघाती हमला, 9 की मौत, ईरान ने जताई सहानुभूति

पाकिस्तान में इस्लामी गणतंत्र ईरान के दूतावास ने इस देश के बलूचिस्तान प्रांत में पुलिस बलों पर किए गए आत्मघाती हमले की निंदा करते हुए इस देश की सरकार और लोगों के साथ सहानुभूति जताई है।

पाकिस्तान के गृह मंत्री ने सोमवार को बताया था कि बलूचिस्तान प्रांत के सीबी ज़िले में एक आत्मघाती हमलावर ने एक पुलिस काफ़िले को निशाना बनाया, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य घायल हो गए।

पाकिस्तान के सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि कुछ घायलों की हालत गंभीर है, जिससे मरने वालों की संख्या में वृद्धि हो सकती है।

ग़ौरतलब है कि सोमवार को हुए इस आतंकवादी हमेल की जिम्मेदारी तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश ने स्वीकार की है और भविष्य में भी इस तरह के हमलों की धमकी दी है।

इस्लामाबाद स्थित ईरानी दूतावास ने एक बयान जारी करके पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर आत्मघाती हमले की निंदा की और पीड़ितों के परिजनों से संवेदना व्यक्त की। msm

टैग्स