वार्ता प्रक्रिया व्यवहारिक परिणामों पर समाप्त होनी चाहिएःईरान
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i122464
नासिर कनआनी कहते हैं कि बंदियों के साथ ही अमरीकी सरकार से संबन्धित मुद्दो पर मध्यस्थता से वार्ता जारी है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar १३, २०२३ १९:४१ Asia/Kolkata
  • वार्ता प्रक्रिया व्यवहारिक परिणामों पर समाप्त होनी चाहिएःईरान

नासिर कनआनी कहते हैं कि बंदियों के साथ ही अमरीकी सरकार से संबन्धित मुद्दो पर मध्यस्थता से वार्ता जारी है।

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि मध्यस्थों के माध्यम से बंदियों और दूसरे अन्य मामलों को लेकर अमरीकी सरकार के साथ वार्ता जारी है। 

नासिर कनआनी ने संवाददाता सम्मेलन में बंदियों के आदान-प्रदान को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि बंदियों के साथ ही अन्य मुद्दों पर अमरीकी सरकार के साथ मध्यस्थता से वार्ता जारी है।  अमरीका का दावा है कि इस बारे में कोई बात नहीं हो रही है। 

कनआनी ने कहा कि बंदियों को लेकर सहमति बनी है और मार्च 2022 को लिखित समझौता हुआ था।  इसपर अमरीका के क़ानूनी प्रतिनिधि ने हस्ताक्षर भी किये थे।  उन्होंने कहा कि एक चरण पर अमरीकी पक्ष ने इस बात को स्वीकार किया था कि इस विषय को प्रतिबंधों को हटाए जाने के लिए चल रही वार्ता से अलग रखकर वार्ता हो।  लेकिन बाद में इसको उन्होंने परमाणु वार्ता प्रक्रिया से जोड़ दिया। 

नासरि कनआनी का कहना था कि ईरान के लिए अहम बात यह है कि वार्ता प्रक्रिया व्यवहारिक परिणामों पर समाप्त हो।  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि इस्लामी गणतंत्र ईरान ने यह कहा भी है और इसको व्यवहारिक रूप में करके भी दिखाया है कि मतभेदों का समाधान वार्ता के माध्यम से संभव है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें