Mar २९, २०२३ १३:४० Asia/Kolkata
  • रूस ने परमाणु वार्ता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, ईरानी विदेश मंत्री

ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने मंगलवार को रूस की अपनी यात्रा के दौरान मास्को में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि परमाणु वार्ता का दरवाज़ा अभी खुला हुआ है और मास्को में अपने रूसी समकक्ष के साथ वह इस मुद्दे पर चर्चा करने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि रूस की उनकी यात्रा के दौरान जिन महत्वपूर्ण मुद्दों पर रूसी अधिकारियों के साथ उनकी चर्चा होने वाली है, उसमें से एक परमाणु वार्ता है।

उन्होंने कहा कि वियना में पिछले सात तक जारी रहने वाली परमाणु वार्ता में मास्को ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

वाल स्ट्रीट जरनल के इस दावे के जवाब में कि ईरान, ड्रोन विमानों के बदले में रूस से साइबर उपकरण प्राप्त करना चाहता है, अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि तेहरान और मास्को के बीच सहयोग में रक्षा सहयोग का भी मुद्दा भी शामिल है, लेकिन यह सहयोग किसी के विरुद्ध नहीं है।

ग़ौरतलब है कि अमरीका की परमाणु समझौते में वापसी और ईरान के ख़िलाफ़ उसके अधिकतम दबाव अभियान को समाप्त करने के लिए, अप्रैल 2021 में वियना में परमाणु समझौते के पक्षों के बीच बातचीत शुरू हुई थी।

लेकिन वाशिंगटन की ओर से समझौते से फिर से नहीं निकलने की गारंटी नहीं दिए जाने और इस बात पर अड़े रहने के बाद कि ईरान पर लगे सभी प्रतिबंध समाप्त नहीं किए जायेंगे, अगस्त 2022 वार्ता रुक गई। msm

टैग्स