ईरान ने की ओआईसी की आपातकालीन बैठक की मांग
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i123220-ईरान_ने_की_ओआईसी_की_आपातकालीन_बैठक_की_मांग
मस्जिदुल अक़सा में ज़ायोनी शासन द्वारा की गई हिंसक कार्यवाही के दृष्टिगत ईरान ने की ओआईसी की आपातकालीन बैठक की मांग की है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr ०७, २०२३ ०८:५० Asia/Kolkata
  • ईरान ने की ओआईसी की आपातकालीन बैठक की मांग

मस्जिदुल अक़सा में ज़ायोनी शासन द्वारा की गई हिंसक कार्यवाही के दृष्टिगत ईरान ने की ओआईसी की आपातकालीन बैठक की मांग की है।

हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने गुरूवार की शाम ओआईसी के महासचिव से टेलिफोन पर बात की। 

इस वार्ता में उन्होंने हुसैन इब्राहीम ताहा से ज़ायोनी सैनिकों द्वारा मस्जिदुल अक़सा में की गई हिंसक कार्यवाही के बारे में बातचीत की।  उन्होंने कहा कि इस बारे में ओआईसी के विदेश मंत्रियों के स्तर की आपातकालीन बैठक आहूत की जाए।  ईरान के विदेश मंत्री का कहना था कि इस बैठक के आयोजन में इस्लामी गणतंत्र ईरान से जो कुछ हो सकेगा वह करने के लिए तैयार है।

उन्होंने इस बारे में ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी और इन्डोनेशिया के राष्ट्रपति के बीच हुई वार्ता का उल्लेख करते हुए बताया कि इस संदर्भ में कुछ सुझाव भी हैं।  ईरान के विदेशमंत्री के साथ होने वाली टेलिफोनी वार्ता में ओआईसी के महासचिव हुसैन इब्राहीम ताहा ने मस्जिदुल अक़सा में ज़ायोनी शासन द्वारा की गई हिंसक कार्यवाही की निंदा की। 

याद रहे कि अवैध ज़ायोनी शासन के सैनिकों ने बुधवार की सुबह मस्जिदुल अक़सा में उपासना कर रहे फ़िलिस्तीनियों पर हमला कर दिया जिसमें कई फ़िलिस्तीनी घायल हो गए।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे