ईरान की सच्चाई को सीआईए ने भी माना
(last modified Wed, 12 Apr 2023 10:10:49 GMT )
Apr १२, २०२३ १५:४० Asia/Kolkata
  • ईरान की सच्चाई को सीआईए ने भी माना

सीआईए प्रमुख ने माना कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम सैन्य लक्ष्यों के लिए नहीं है।

अमरीका की गुप्तचर सेवा सीआईए के प्रमुख ने यह बात फिर स्वीकार की है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम का सैनिक आयाम नहीं है। 

फार्स न्यूज़ के अनुसार विलयम बर्नज़ ने बुधवार को दोबारा इस बात को माना है कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम सैन्य आयाम रहित है।  सीआईए के प्रमुख के अनुसार हमारी समीक्षा यह बताती है कि ईरान के अधिकारियों ने उस हथियार कार्यक्रम को फिर से शुूर करने का कोई भी फैसला नहीं लिया है जो सन 2003 में रुक गया था। 

याद रहे कि हालिया कुछ वर्षों के दौरान अमरीका और ज़ायोनी शासन के नेतृत्व में पश्चिमी देश ईरान पर यह आरोप लगात रहे हैं कि उसका परमाणु कार्यक्रम सैन्य लक्ष्यों की ओर उन्मुख हो रहा है।  इस्लामी गणतंत्र ईरान हमेशा ही इस आरोप का खण्डन करता रहा है।  इस मुद्दे को पश्चिम ने हमेशा की एक चिंता के विषय के रूप में पेश किया है।

सीआईए के प्रमुख के बयान से पहले कई बार अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए ने अपनी रिपोर्टों में ईरान के परमाणु कार्यक्रम के शांतिपूर्ण होने की पुष्टि की है। 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए