डेनमार्क में पवित्र क़ुरआन के अनादर पर ईरान की प्रतिक्रिया
डेनमार में मुसलमानों के पवित्र ग्रंथ के अनादर की ईरान ने कड़े शब्दों में निंदा की है।
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने कहा है कि यह काम विश्व के सारे मुसलमानों और इस्लाम का अपमान है।
उन्होंने कहा कि पूरी स्वतंत्रता के साथ मुसलमानों की आस्थाओं का अपमान, अतिवाद का ही एक रूप है जो बहुत ही निंदनीय काम है। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने डेनमार्क की सरकार से मांग की है कि इस प्रकार के नफ़रत फैलाने वाली कार्यवाहियों को रोकने के लिए गंभीरता से प्रयास किये जाने चाहिए। उनका कहना था कि पवित्र रमज़ान के अन्तिम शुक्रवार को विश्व क़ुद्स दिवस के अवसर पर इस प्रकार का काम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के पश्चिम के दावे की पोल खोलता है।
खेद की बात यह है कि इससे पहले भी मार्च में डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन में अतिवादियों द्वारा पवित्र क़रआन का अनादर किया गया था। 27 जनवरी को भी कोपनहेगन में एक अतिवादी ने तुर्की के दूतावास के निकट एक मस्जिद के सामने पवित्र क़ुरआन की प्रति को आग लगा दी थी।
इससे पहले 21 जनवरी को भी एसी ही एक घटना स्वीडन की राजधानी स्टाकहोम में घट चुकी है। इस काम ने पूरी दुनिया के मुसलमानों को बुरी तरह से क्रोधित किया है। इसी संदर्भ में स्वीडन और डेनमार्क की सरकारों से इस प्रकार के अनादरपूर्ण कामों को तत्काल रुकाने की मांग की गई है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए