Apr १९, २०२३ १७:२८ Asia/Kolkata
  • धर्मगुरूओं की शहादत, कुर्दिस्तान और ईरान के लोगों के लिए पूरी न होने वाली क्षति हैः रूहानी

राष्ट्रपति रईसी ने कहा है कि कुर्दिस्तान की जनता, प्रथकतावादी गुटों से बुरी तरह से नाराज़ हैं।

सैयद इब्राहीम रईसी ने वर्चस्ववादियों से संबन्धित गुटों के हाथों कुर्दिस्तान प्रांत के 11 सुन्नी धर्मगुरूओं की हत्या की निंदा की

उन्होंने कहा कि रमज़ान के पवित्र महीने में इन मुसलमान धर्मगुरूओं की शहादत, कुर्दिस्तान के लोगों की इन प्रथक्तावादी गुटों से नफ़रत का कारण बनेगी।  राष्ट्रपति रईसी ने इस बारे में अपने संदेश में लिखा है कि हालांकि इन महान लोगों की शहादत, कुर्दिस्तान और ईरान के लोगों के लिए पूरी न होने वाली क्षति है किंतु यही शहादत उनको शहीद करने वालों के लिए घृणा का कारण बनेगी। 

इब्राहीम रईसी ने कहा कि निश्चित रूप से इन शहीदों और इस्लाम के अन्य शहीदों का ख़ून, मुसलमानों के पहले क़िब्ले बैतुल मुक़द्दस की आज़ादी का कारण बनेगा।  उनका कहना था कि क़ुर्दिस्तान की पवित्र भूमि, शताब्दियों से इस्लामी जगत के महान महापुरूषों की जननी रही है।  वर्तमान काल में भी इस्लामी गणतंत्र ईरान के सहयोग से यह क्रम जारी है। 

उल्लेखनीय है कि कुर्दिस्तान में रमज़ान के शहीदों से संबन्धित कार्यक्रम बुधवार को सनंदज नगर में आयोजित हुआ जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारियों, धर्मगुरूओं और स्थानीय लोगों ने भाग लिया।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

टैग्स