ईरान के रक्षामंत्री पहुंचे भारत
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i123874-ईरान_के_रक्षामंत्री_पहुंचे_भारत
भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित शंघाई सहयोग परिषद की बैठक में ईरान के रक्षामंत्री ही उपस्थित हुए हैं।
(last modified 2023-04-27T14:25:17+00:00 )
Apr २७, २०२३ १७:२५ Asia/Kolkata
  • ईरान के रक्षामंत्री पहुंचे भारत

भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित शंघाई सहयोग परिषद की बैठक में ईरान के रक्षामंत्री ही उपस्थित हुए हैं।

तसनीम समाचार एजेन्सी के अनुसारा शंघाई सहयोग परिषद के रक्षामंत्रियों की बैठक्ष में भाग लेने के उद्देश्य से इस्लामी गणतंत्र ईरान के रक्षामंत्री नई दिल्ली पहुंच चुके हैं।

तसनीम समाचार एजेन्सी के अनुसार ब्रिगेडियर जनरल मुहम्मद रज़ा क़राई आशतियानी ने गुरूवार को नई दिल्ली में हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय परिवर्तनों के हिसाब से शंघाई सहयोग परिषद एक अच्छा केन्द्र है। 

उन्होंने कहा कि यह पहली बार है कि जब इस्लामी गणतंत्र ईरान, शंघाई सहयोग परिषद में रक्षामंत्री के स्तर पर सहयोग कर रहा है।  उन्होंने कहा कि कुछ देशों के एकपक्षवाद और आतंकवाद एवं अतिवाद से मुक़ाबले जैसे विषयों पर सम्मलन में विस्तार से चर्चा की जाएगी।  ईरान के रक्षामंत्री ब्रिगेडियर जनरल आशतियानी के अनुसार राष्ट्रीय शक्ति के अतिरिक्त आर्थिक, सैनिक, सांसकृतिक और सामाजिक क्षेत्रों में हम अपने-अपने विचार रख सकते हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए