ईरान ने पाकिस्तान में होने वाले आतंकवादी हमले की भर्त्सना की
पाकिस्तान में ईरानी दूतावास ने इस देश के पश्चिमोत्तर में स्थित गैस कंपनी के प्लांट पर होने वाले आतंकवादी हमले की भर्त्सना की है।
प्राप्त समाचारों के अनुसार आतंकवादियों के अंधाधुंध हमले में पाकिस्तान के 6 सुरक्षा कर्मी हताहत हो गये।
प्राप्त समाचारों के अनुसार इस्लामाबाद में ईरानी दूतावास ने एक बयान जारी करके हंगू की तहसील टेल में मियांजी खैल के स्थान पर होने वाले आतंकवादी हमले की भर्त्सना की है। इस आतंकवादी हमले में पाकिस्तान के 6 सुरक्षा कर्मी मारे गये। यह सुरक्षा कर्मी मोल गैस कंपनी की सुरक्षा पर तैनात थे।
ईरानी दूतावास की ओर से जारी होने वाले बयान में कहा गया है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान इस आतंकवादी हमले की भर्त्सना करता है और मारे जाने वाले सुरक्षा कर्मियों के परिजनों से सहानुभूति जताता है।
ज्ञात रहे कि कई दिन पहले अफगानिस्तान की सीमा के निकट पाकिस्तान के खैबर पख्तूनखाह प्रांत में एफ सी के चार और निजी कंपनी के दो सुरक्षाकर्मी मारे गये थे। प्राप्त समाचारों के अनुसार लगभग 50 छापामारों ने पाकिस्तान आएल एंड गैस कंपनी के प्लांट पर हमला किया।
हमले की सूचना मिलते ही टेल से काफी सुरक्षा बलों को भेजा गया परंतु आतंकवादी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर घटनास्थल से भाग निकलने में कामयाब हो गये।
पाकिस्तान के आतंकवादी गुट तहरिके तालेबान ने इस हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है। वर्षों से पाकिस्तानी तालेबान इस देश के सुरक्षा बलों और सरकारी प्रतिष्ठानों पर आतंकवादी हमले करता रहता है। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए