परमाणु वार्ता में अच्छी प्रगति हासिल हुईः अब्दुल्लाहियान
इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि परमाणु वार्ता के संबंध में अच्छी प्रगति हुई है और हम ईरान पर लगे ग़ैर क़ानूनी प्रतिबंधों को हटवाने के लिए अपनी कूटनैतिक कोशिशें जारी रखेंगे।
विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने गुरुवार को इमाम ख़ुमैनी के मज़ार पर देश के कूटनयिकों के कार्यकर्म में कहा कि हमने महीनों वार्ता की और संदेशों का आना जाना लगा रहा और कुछ देशों के विदेश मंत्रियों ने वार्ता को नतीजे तक पहुंचाने की कोशिश की।
उन्होंने इमाम ख़ुमैनी को याद करते हुए कहा कि वर्षों पहले इमाम ख़ुमैनी ने विश्व व्यवस्था में इस्लामी गणराज्य ईरान की प्रभावी भूमिका का तसव्वुर पेश किया और आज हम देख रहे हैं कि यह सिलसिला व्यवहारिक रूप में जारी है।
हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि हमने इमाम ख़ुमैनी से सीखा कि राजनैतिक रूप से स्वाधीन रहें और किसी पर निर्भर रहने से बचें। उन्होंने कहा कि हमने इमाम ख़ुमैनी से मज़लूमों के समर्थन का पाठ सीखा और आज तक हम फ़िलिस्तीन के साथ खड़े हैं।
हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान का कहना था कि परमाणु वार्ता के सिलसिले में अच्छी प्रगति हासिल हुई है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए