अगले 100 वर्षों तक आसानी से तेल व गैस का उत्पादन कर सकता है ईरानः मोहसिन मेहर
(last modified Sat, 27 May 2023 03:57:02 GMT )
May २७, २०२३ ०९:२७ Asia/Kolkata
  • अगले 100 वर्षों तक आसानी से तेल व गैस का उत्पादन कर सकता है ईरानः मोहसिन मेहर

इस्लामी गणतंत्र ईरान की राष्ट्रीय तेल कंपनी ने अगले सौ वर्षों के लिए तेल और गैस के उत्पादन की योजना तैयार कर ली है।

ईरान की राष्ट्रीय तेल कंपनी के सीईओ मोहसिन ख़ुजस्ते मेहर ने शुक्रवार को ईरान में पहली बार तेल निकालने की 115वीं वर्षगांठ के बारे में आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही है। 

ईरान में सन 1907 में पहली बार तेल निकालने का काम आरंभ किया गया था।  ईरान का पहला तेल का कुंआ ख़ुज़िस्तान प्रांत के मस्जिद सुलैमान नगर में स्थित है।  मोहसिन ख़ुजस्ते मेहर ने शुक्रवार को मस्जिद सुलैमान में कहा कि देश की राष्ट्रीय तेल कंपनी ने अगले सौ वर्षों तक तेल और गैस निकालने का कार्यक्रम तैयार कर रखा है। 

उन्होंने कहा कि हमारे पास जो तेल और गैस के भण्डार हैं उनके हिसाब से हम अगले 100 वर्षों तक बहुत आसानी से तेल और गैस का उत्पादन कर सकते हैं।  मोहसिन ख़ुजस्ते मेहर के अनुसार देश में अभी एसे बहुत से तेल और गैस के अज्ञात भण्डार मौजूद हैं। 

उनका कहना था कि हम देश के भीतर अधिक से अधिक उत्पादन करना चाहते हैं।  ईरान की राष्ट्रीय तेल कंपनी के सीईओ मोहसिन ख़ुजस्ते मेहर ने यह बात भी स्पष्ट की है कि प्राकृतिक गैस के संबन्ध में लगभग 73 प्रतिशत विस्तार, इस्लामी क्रांती की सफलता के बाद वाले वर्षों से संबन्धित है। 

उन्होंने इस बात की ओर ध्यान आकृष्ट करवाया कि ईरान के विरुद्ध प्रतिबंध लगाए गए प्रतिबंधों का एक कारण तेल और गैस जैसे प्राकृतिक स्रोत हैं।  वे कहते हैं कि जब दुश्मन देखता है कि हम कच्चे तेल की तलाश में नहीं हैं बल्कि और प्रोडक्शन लाइन में बने रहना चाहते हैं तो वह प्रतिबंध लगाता है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

टैग्स