ईरान के विरुद्ध निराधार दावे से यूक्रेन क्या चाहता है?
(last modified Sat, 27 May 2023 06:56:12 GMT )
May २७, २०२३ १२:२६ Asia/Kolkata
  • ईरान के विरुद्ध निराधार दावे से यूक्रेन क्या चाहता है?

कनआनी कहते हैं कि यूक्रेन के निराधार दावे अधिक हथियार हासिल करने के उद्देश्य से हैं।

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि यूक्रेन के निराधार दावे, पश्चिम से अधिक से अधिक आर्थिक और सैनिक सहायता प्राप्त करने के लिए किये जा रहे हैं। 

नासिर कनआनी ने कहा कि ईरान के विरुद्ध यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की का घिसापिटा दावा, केवल सहायता हासिल करने का खेल है।  उन्होंने कहा कि आम जनमत को दिगभ्रमित करने के लिए इस प्रकार की बातें कही जा रही है जो पूरी तरह से निराधार हैं। 

कनआनी का कहना था कि इस्लामी गणतंत्र ईरान आरंभ से ही यूक्रेन युद्ध का विरोधी रहा है।  उन्होंने कहा कि इसी के साथ हम इस युद्ध के जारी रखे जाने के पक्ष में नहीं हैं।  ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार यूक्रेन की जनता के दुखों और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कोई कूटनीतिक मार्ग अपनाया जाए।  कनआनी के अनुसार इस काम में हम सहायता करने के लिए तैयार हैं। 

नासिर कनआनी कहते हैं कि ईरान के विरुद्ध निराधार दावे और राजनीतिक हथकण्डे, यूक्रेन युद्ध की वास्तविकता को बदल नहीं सकते।वे कहते हैं कि यूक्रेन की ओर से ईरान विरोधी दावों की समीक्षा के लिए तेहरान की तरफ से दिये गए प्रस्ताव से यूक्रेन का पीछे हटना बताता है कि यह दावे पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए