वेनेज़ोएला, निकारागुआ और क्यूबा की यात्रा पर जाएंगे रईसी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i125176-वेनेज़ोएला_निकारागुआ_और_क्यूबा_की_यात्रा_पर_जाएंगे_रईसी
ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी जल्द ही निकारागुआ, क्यूबा और वेनेज़ोएला की यात्रा पर जाने वाले हैं।
(last modified 2023-06-07T09:06:52+00:00 )
Jun ०७, २०२३ १४:३६ Asia/Kolkata
  • वेनेज़ोएला, निकारागुआ और क्यूबा की यात्रा पर जाएंगे रईसी

ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी जल्द ही निकारागुआ, क्यूबा और वेनेज़ोएला की यात्रा पर जाने वाले हैं।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति मित्र देशों के साथ देश के संबन्धों को मज़बूत करने के उद्देश्य से लैटिन अमरीकी देशों का दौरा करेंगे। 

11 जून से राष्ट्रपति इब्राहीमी की आरंभ होने वाली लैटिन अमरीकी देशों की यात्रा में कई समझौतों पर हस्ताक्षर किये जाएंगे।  उनकी इस यात्रा में परस्पर सहयोग को बढ़ाने के लिए वेनेज़ोएला, क्यूबा और निकारागुआ के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया जाएगा। 

इसी के साथ ईरान के राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी, लैटिन अमरीका के इन तीन देशों के स्थानीय व्यापारियों और वहां पर रहने वाले ईरानियों के साथ बैठकें करेंगे।  लैटिन अमरीका में कई एसे देश हैं जो इस्लामी गणतंत्र ईरान के अन्तर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण का समर्थन करते हैं।  इन देशों के बीच आर्थिक एवं व्यापारिक सहयोग से दोनो पक्षों को अधिक लाभ होगा।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए